सार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में बड़ा आतंकवादी हमला, आत्मघाती हमलावरों ने सैन्य ठिकाने की दीवार तोड़कर किया हमला। 9 लोगों की मौत, 25 घायल। पाकिस्तान तालिबान से जुड़ा गुट जैश अल-फुरसान ने ली हमले की जिम्मेदारी।

 

Pakistan Bannu Military base attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के बन्नू (Bannu) में एक सैन्य ठिकाने (Military Base) पर मंगलवार को आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं जबकि 25 से अधिक अन्य घायल हो गए। आत्मघाती हमलावरों ने पहले सैन्य परिसर की दीवार को विस्फोट से तोड़ा जिसके बाद कई आतंकियों ने अंदर घुसने की कोशिश की।

जैश अल-फुरसान ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान (Pakistani Taliban) से जुड़े गुट जैश अल-फुरसान (Jaish Al-Fursan) ने ली है। आतंकवादी संगठन ने दावा किया कि हमले में दर्जनों पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने अभी इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

मारे गए लोगों में 4 बच्चे भी शामिल

बन्नू जिला अस्पताल (Bannu District Hospital) के अनुसार, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकतर मृतक सैन्य ठिकाने के पास रहने वाले स्थानीय लोग थे जो विस्फोट की चपेट में आ गए।

आतंकियों ने किया दीवार तोड़कर हमला

पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने पहले सैन्य परिसर की दीवार तोड़ी और फिर 5-6 हमलावर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। लेकिन सेना ने सभी को मार गिराया गया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पहले भी हो चुके हैं बड़े हमले

बन्नू में पहले भी आतंकी हमले (Terror Attacks) हो चुके हैं:

  • नवंबर 2024: एक सुरक्षा पोस्ट (Security Post) पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट (Suicide Car Bomb Blast) में 12 सैनिक मारे गए और कई घायल हुए।
  • जुलाई 2024: आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से हमला किया और फिर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।

यह भी पढ़ें: Rafael Caro extradition: कौन है लॉर्ड कारो क्विंटेरो जिसपर है 166 करोड़ रुपये का इनाम, क्यों कहा जाता नॉर्को ऑफ नॉर्काेस

बढ़ती आतंकी घटनाओं से बढ़ी चिंता

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान (Balochistan) में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। पाकिस्तानी तालिबान (TTP - Tehrik-i-Taliban Pakistan) लगातार हमलों को अंजाम दे रहा है जिससे सेना और नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।