सार

पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसी बीच इमरान खान की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर बड़ा फैसला किया। पाकिस्तान भारत से कपास का आयात करेगा। 

नई दिल्ली. पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसी बीच इमरान खान की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर बड़ा फैसला किया। पाकिस्तान भारत से कपास और चीनी का आयात करेगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्री हमद अजहर ने यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच पिछले 19 महीने से ट्रेड बंद था। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉर्डिनेशन काउंसिल ने भारत से कपास और धागे के आयात को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा। 

इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने की थी अपील
पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की थी। इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से भारत से व्यापार शुरू करने की तैयारी में है। 
 

 

19 महीने से बंद था व्यापार
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार  2019 से बंद था। भारत सरकार ने 2019 में अगस्त में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ ट्रेड बंद कर दिया था। इससे पहले भारत ने भी पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान से आने वाली सभी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी थी। इसके चलते व्यापार पर काफी असर पड़ा था। 

पाकिस्तान ने कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मई में भारत से आयात होने वाली दवाइयों और रॉ मैटेरियल पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया था। 

सुधर रहे दोनों देशों के बीच रिश्ते
2019 में पुलवामा हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते निचले स्तर पर थे। तमाम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच बातचीत बंद थी, इसके अलावा व्यापार पर भी रोक थी। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत हुई थी। इसमें दोनों देश सीजफायर का पालन करने के लिए तैयार हुए थे। तभी से दोनों देशों के बीच सीमा पर फायरिंग बंद है। इसके बाद हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल आयोग की बैठक भी हुई थी। 

पीएम मोदी ने लिखा था पत्र, इमरान ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर बधाई दी थी। इमरान ने पीएम मोदी के पत्र के जवाब में कहा, पाकिस्तान डे पर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।