सार
कराची में पाकिस्तान के चुनाव आयोग कार्यालय के पास एक विस्फोट हुआ। पाकिस्तान के ARY न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पाकिस्तान। पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले बीते दिन शुक्रवार (2 फरवरी) को कराची शहर बम के धमाकों से दहल उठा। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कराची में पाकिस्तान के चुनाव आयोग कार्यालय के पास एक विस्फोट हुआ। पाकिस्तान के ARY न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोटक सामग्री कराची में चुनाव पैनल कार्यालय के निकट एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी।
कराची पुलिस के हवाले से कहा गया है कि धमाके के बाद बम निरोधक दस्ते को विस्फोट स्थल पर बुलाया गया। फिलहाल कैसे धमाके को अंजाम दिया गया, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। इस बीच पाकिस्तान का अशांत बलूचिस्तान प्रांत गुरुवार को कम से कम 10 बम और ग्रेनेड हमलों से दहल गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पाकिस्तान में चुनाव संबंधी हिंसा
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान में हुए हमलों में कई पुलिस स्टेशनों और उपायुक्त कार्यालयों को निशाना बनाया गया, जिसमें पुलिस और जेल अधिकारियों सहित छह लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में चुनाव अधिकारी अगले सप्ताह होने वाले आम चुनाव से पहले शांति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पाकिस्तान में आठ फरवरी को मतदान होगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बढ़ती चुनाव संबंधी हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा के लिए गुरुवार (1 फरवरी) को एक बैठक बुलाई थी। पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बैठक के तुरंत बाद कहा, "8 फरवरी का चुनाव समय पर होगा। सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद, ईसीपी पूरी तरह से तैयार है।"
PTI नेता के घर के बाहर धमाका
पाकिस्तान में चुनाव से पहले नेताओं को भी निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि चार-पांच दिन पहले PTI नेता के घर के बाहर जबरदस्त बम विस्फोट हुआ था। कथित धमाका PTI नेता मलिक शाह मोहम्मद खान के घर के बाहर हुआ था। इस धमाके में PTI के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: इराक-सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के 85 ठिकानों पर अमेरिका ने किया हवाई हमला, 18 की मौत