सार
भारत ने पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। लेकिन पाकिस्तान में अभी भी भारतीय सेना के पराक्रम का खौफ बरकरार है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को यह दावा किया है।
इस्लामाबाद. भारत ने पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। लेकिन पाकिस्तान में अभी भी भारतीय सेना के पराक्रम का खौफ बरकरार है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को यह दावा किया है।
शाह महमूद कुरैशी ने यूएई में कहा, पाकिस्तान के पास इसके सबूत हैं कि भारत आने वाले समय में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। शाह महमूद कुरैशी ने कहा, खुफिया सूत्रों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग कर रहा है। यह गंभी बात है।
'भारत आंतरिक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में'
पाकिस्तान विदेश मंत्री ने कहा, भारत गंभीर आंतरिक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की भी जानकारी है कि भारत ने इसके लिए अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों से मदद लेने की कोशिश की है।
कुरैशी ने कहा, हम दुनिया को याद दिलाना चाहते हैं कि शांति एक सामूहिक जिम्मेदारी है। भारत अपनी घरेलू परेशानियों से ध्यान हटाने की कोशिश में है। वह पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहता है। हम दुनिया से अपील करते हैं कि उसे ऐसा करने से रोकें।
पाकिस्तान की मीडिया ने भी किया दावा
यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान से इस तरह का दावा किया है। इससे हपले पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को संकेत मिले हैं कि दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन से ध्यान हटाने के लिए भारत को दुस्साहस कर सकता है।
इतना ही नहीं, अखबार ने लिखा था कि सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी सैनिकों को एलओसी पर अलर्ट पर रखा गया है, ताकि भारतीय सेना की कार्रवाई का जवाब दिया जा सके।