सार
देश में खरीद-फरोख़्त का एक दौर शुरू हो चुका है, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टियां गठबंधन का फार्मूला तय कर सत्ता हासिल करने की होड़ में लगी हुई हैं।
Pakistan Election 2024: आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान में त्रिशंकु जनादेश आया है। जेल में बंद इमरान खान की पार्टी के समर्थक कैंडिडेट्स पर जनता ने सबसे अधिक भरोसा जताते हुए जीत दिलायी है। हालांकि, किसी भी तीनों प्रमुख पार्टियां बहुमत के आंकड़ों से दूर ही हैं। देश में खरीद-फरोख़्त का एक दौर शुरू हो चुका है, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टियां गठबंधन का फार्मूला तय कर सत्ता हासिल करने की होड़ में लगी हुई हैं।
- पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ने से इस बार इमरान खान की पार्टी पीटीआई को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इमरान खान जेल में हैं। लेकिन उनकी पार्टी के समर्थन में देशभर में निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थें। चुनाव परिणाम आने के बाद इमरान खान के समर्थित निर्दलीय 101 कैंडिडेट्स विजयश्री हासिल किए हैं। हालांकि, उनकी पार्टी 32 सीटों से बहुमत से पीछे रह गई।
- नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) ने 73 सीटें हासिल की है। शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को सेना का समर्थन प्राप्त था।
- बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54 सीटें जीतीं है। इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव से पीएम पद से हटाए जाने के बाद पीएमएल-एन और पीपीपी सहित कई दलों ने गठबंधन कर सरकार बनाया था।
इमरान खान मजबूत नेता बनकर उभरे...
देश में इमरान खान समर्थित निर्दलियों ने मजबूत प्रदर्शन किया है जिनको 241 मिलियन पाकिस्तानियों का समर्थन प्राप्त है। यह पूर्व पीएम इमरान खान की लोकप्रियता की ओर इशारा करता है।
धोखाधड़ी-धांधली का आरोप
पीटीआई समर्थित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव परिणामों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। तमाम कैंडिडेट्स ने हाईकोर्ट का रुख करते हुए कार्रवाई की अपील की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वोटों में धांधली का आरोप लगाते हुए कई और उम्मीदवार अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। नतीजों की घोषणा में अभूतपूर्व देरी को लेकर पीटीआई ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। पीटीआई समर्थक काफी उग्र हैं।
यह भी पढ़ें: