कराची शहर में ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। धमाके में बैंक की बिल्डिंग तबाह हो गई। इसके अलावा एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है।

कराची। पाकिस्तानी (Pakistan) शहर कराची (Karachi) शनिवार को धमाकों से दहल उठा। शहर की एक बिल्डिंग में हुए जोरदार ब्लास्ट (Blast) में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है। 16 लोग घायल हैं। कराची प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। SHO जफर अली शाह ने बताया कि ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। धमाके में बैंक की बिल्डिंग तबाह हो गई। इसके अलावा एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका कराची के शेरशाह इलाके के पराचा चौक के पास दोपहर 1.30 बजे हुआ। ब्लास्ट में एक निजी बैंक की बिल्डिंग ढह गई है। इमारत का एक बड़ा हिस्सा नाले में समा गया। दूसरा ब्लास्ट रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ। हालांकि, दूसरे धमाके की क्षमता कम थी इसलिए अधिक नुकसान नहीं हुआ। धमाकों में बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों को

मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम के साथ पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। जेसीबी से वहां के मलबों को हटाया जा रहा है ताकि अंदर दबे लोगों को निकाला जा सके। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों का इलाज जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। 

बैंक बिल्डिंग अवैध थी, गैस लीक हो सकता धमाके का कारण

कराची साउथ जोन के DIG शरजील खरल ने धमाके की वजह गैस लीक होने की आशंका जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि धमाके में ढहने वाले बैंक की इमारत गैरकानूनी तौर से बनाई गई थी। नाले की सफाई कराने के लिए कई बार बैंक को बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन बैंक ने बिल्डिंग खाली नहीं की थी।

यहभीपढ़ें:

Paika विद्रोहकोप्रथमस्वतंत्रतासंग्रामकादर्जादेनेकीउठीमांग, बरुनेईसेभुवनेश्वरतकप्रोटेस्टमार्च

ड्रैगनकीकालीकरतूत: Pakistan, Sri Lanka काशोषणकरचुका China अब Bangladesh कोतबाहकरनेमेंजुटा

Agni V केबादअग्निप्राइमकाहुआसफलपरीक्षण, परमाणुबमलेजानेमेंसक्षमयहमिसाइलदुनियाकीएडवांसटेक्नोलॉजीसेहैलैस