पाकिस्तान के लाहौर शहर में जबरदस्त धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में 20 लोग से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह बम धमाका लाहौरी गेट के पास हुआ। बम ब्लास्ट से आसपास का इलाका दहल उठा। हर ओर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि विस्फोटक एक बाइक में रखा गया था।

लाहौर। अनारकली बाजार में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को विपक्ष निशाना बना रहा है। दरअसल, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान इन दिनों स्वयं भी आतंकी वारदातों का शिकार हो रहा है। आए दिन होने वाले धमाकों से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा। हालांकि, बम धमाकों के तत्काल बाद पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने शोक जताने के साथ इस वारदात के साजिशकर्ताओं से कड़ाई से निपटने का संदेश दिया है। 

क्या कहा पीएम इमरान खान ने?

प्रधान मंत्री इमरान खान ने एक बयान में बमबारी की निंदा की है। पीएमओ ने इमरान खान की ओर से ट्वीट कर बताया है कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने पंजाब सरकार से भी रिपोर्ट मांगी है।

Scroll to load tweet…

पंजाब के सीएम ने मांगी रिपोर्ट

लाहौर के अनारकली बाजार में हुए विस्फोट मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक को इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।

सीएम बुजदार ने विस्फोट की निंदा की और कहा कि जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "इस घटना का उद्देश्य कानून-व्यवस्था के माहौल को खराब करना है। विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोग कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे।"त

मरियम नवाज ने जताया दु:ख

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि अनारकली जैसे इलाके में हुआ विस्फोट अविश्वसनीय रूप से दुखद और परेशान करने वाला था। उन्होंने घटना में मारे गए और घायल लोगों के लिए प्रार्थना की है। पीपीपी की शेरी रहमान ने कहा कि लाहौर में हुए विस्फोट के बारे में सुनकर वह स्तब्ध और खेदित हैं। 

Scroll to load tweet…

शहबाज शरीफ ने आतंकी गतिविधियों पर सरकार को घेरा

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, "लाहौर के ऐतिहासिक और जीवंत इलाके अनारकली में हुए विस्फोट में बहुमूल्य लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं।"

उन्होंने कहा कि लाहौर में आतंकवाद की घटना, इस्लामाबाद में एक का पीछा करना देश के लिए एक अच्छा शगुन नहीं था। उन्होंने विस्फोट में घायल हुए लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है। 

चार धमाकों से दहला लाहौर

लाहौर शहर में गुरुवार को जबरदस्त धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में 20 लोग से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह बम धमाका लाहौरी गेट के पास हुआ। बम ब्लास्ट से आसपास का इलाका दहल उठा। हर ओर चीख पुकार मच गई। विस्फोटक एक बाइक में रखा गया था। 

व्यस्ततम अनारकली बाजार में हुआ विस्फोट

पाकिस्तान के लाहौर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र अनारकली बाजार है। गुरुवार को यहां लाहौरी गेट के पास रखी एक बाइक में अचानक ब्लास्ट हुआ। यह बाइक अनारकली बाजार से सटे पान मंडी में हुई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी और आसपास के क्षेत्रों में कांच टूट गए और कई बिल्डिंग्स में दरारें पड़ गई। 
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोटरसाइकिल में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी।

यहभीपढ़ें:

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान; लाहौर के अनारकली बाजार में चार ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 से जयादा लोग घायल

Republic Day parade मेंभव्यफ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकूविमानआजादीके 75 सालपूरेहोनेपरकरेंगेताकतकामुजाहिरा

आतंककाआका Pakistan कररहाभारतकेखिलाफबड़ीसाजिश, ड्रगतस्करोंकाइस्तेमालकरभेजरहा IED