सार

राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने सभी मंत्रियों को पीएम शहबाज शरीफ की मौजूदगी में शपथ दिलाई।

Pakistan new Cabinet oath: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया। पीएम शरीफ के मंत्रिमंडल के 19 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली। राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने सभी मंत्रियों को पीएम शहबाज शरीफ की मौजूदगी में शपथ दिलाई।

इन मंत्रियों ने ली मंत्रिपद की शपथ

ईशक डार, ख्वाजा आसिफ, अहसान इकबाल, मुहम्मद औरंगजेब, आजम तरार, राणा तनवीर, मोहसिन नकवी, अहद चीमा, खालिद मकबूल सिद्धिकी, रियाज पीरजादा, कैसर शेख, शाजा फातिमा, अलीम खान, जाम कमाल, आमिर मुकाम, अवैस लेगहारी, अत्ता तरार, सालिक हुसैन, मुसद्दीक मलिक।

मंत्रालय आवंटन जल्द

शहबाज कैबिनेट में शपथ लेने वाले सभी 19 मंत्रियों को मंत्रालय आवंटन जल्द किए जाने की संभावना है। पीएम शहबाज शरीफ के शपथ लेने और राष्ट्रपति के रूप में आसिफ अली ज़रदारी के निर्वाचित होने के बाद कैबिनेट का ऐलान किया गया है। अधिकतर चेहरे इसके पहले की सरकार में भी थे। ऐसे में उनको पुराना मंत्रालय भी आवंटित हो सकता है। शपथ लेने वालों में ख्वाजा आसिफ पूर्व डिफेंस मिनिस्टर हैं तो ईशक डार पूर्व वित्त मंत्री। पूर्व नियोजन मंत्री अहसान इकबाल, पूर्व कानून मंत्री आजम नजीर तरार और पूर्व पेट्रोलियम मिनिस्टर मुसद्दीक मलिक ने भी शपथ ली है। हालांकि, इस बार ईशक डर के वित्त मंत्री न बनने की आशंका है क्योंकि नई सरकार में जाने माने बैंकर मुहम्मद औरंगजेब ने भी शपथ ली है। नए मंत्रियों में पंजाब के पूर्व केयरटेकर मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी भी हैं। नकवी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।

पीटीआई ने की आलोचना

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने नई कैबिनेट की आलोचना करते हुए इसे आउटडेटेड बूमर्स से लैस कमजोर कैबिनेट करार दिया है। पीटीआई नेता हमद अजहर ने कहा कि शपथ लेने वाले मंत्रियों को पॉलिसी रिफार्म या विजन की कमी है। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और कैबिनेट सब एक जैसे हैं। सभी असंवैधानिक और अवैध। जनादेश की चोरी करने वाले लोग।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांवः CAA लागू, 3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता