सार

पाकिस्तान में एक पुलिस कर्मी ही चोरी की बाइक्स का मुख्य डीलर निकला। आरोपी पुलिस कर्मी चोरी की बाइक की खरीदफरोख्त करता था। शक होने पर स्टिंग ऑपरेशन चलाकर आरोपी पुलिस को दबोच लिया गया।

वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान में चोर पुलिस की काली करतूत सामने आ गई है। यहां पुलिसकर्मी चोरी की बाइक्स में डील करता था। पुलिस कर्मी चोरी की बाइक की खरीद फरोख्त करता था। आरोपी पुलिसकर्मी को लेकर शिकायतें और संदेह होने पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़ा जा सका। कराची एंटी वेहिकल लिफ्टिंग सेल के डीएसपी ही चोरी की बाइक्स का मुख्य डीलर निकला जिसके बाद उसके खिलाफा रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी की बाइक का बड़ा डीलर था डीएसपी
कराची एंटी वेहिकल लिफ्टिंग सेल के डीएसपी निजबत हुसैन को स्टिंग ऑपरेशन में चोरी की बाइक्स में डील करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। चोरी की बाइक पकड़े जाने के बाद निजबत हुसैन कभी भी उसके असली मालिक का पता लगाने की कोशिश नहीं किया करते थे बल्कि कुल पकड़ी गई चोरी की बाइक्स में से कुछ की रिकवरी ही नहीं दिखाता था। और उसे किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया करता था। वह चोरी की बाइक का बड़ी डीलर बन गया था।

पढ़ें बाइक-स्कूटर का करवाएं इंश्योरेंस, न डैमेज होने का डर, न चोरी की होगी टेंशन

पुलिस ने चलाया स्टिंग ऑपरेशन
आरोपी डीएसपी हुसैन के खिलाफ  स्टिंग ऑपरेशन चलाया गया। यहां उसे चोरी की दो बाइक्स की डील की गई। चोरी की बाइक खरीदने को लेकर डील तय होने पर पुलिस की टीम ने आरोपी डीएसपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पुलिस को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएसपी कब से चोरी की बाइक्स में डील कर रहा है इसे लेकर भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।