सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप लगाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप लगाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाक विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान इन बयानों को पूरी तरह से खारिज करता है, जो भारत की पाकिस्तान के लिए लाइलाज सनक को प्रदर्शित करते हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। उसने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर देश को आलोचनाओं से भटकाने का आरोप भी लगाया।

आलोचनाओं से भटकाने की कोशिश

पाकिस्तान ने कहा कि यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहीं आलोचनाओं से ध्यान भटकाने के बीजेपी सरकार और नेतृत्व की हताश कोशिशों को भी प्रदर्शित करता है। एफओ ने बालाकोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'किसी प्रकार की आक्रमाक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।'

पीएम ने कहा था, पाक को धूल चटाने में 10 दिन लगते 

नई दिल्ली में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का बिना नाम लिए कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश जानता है कि वह भारत से तीन-तीन युद्ध हार चुका है। भारतीय सेना चाहे तो उसे 10 दिन में धूल चटा सकती है। जिसके बाद पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।