सार
24 दिसंबर को पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक के कारण अफगानिस्तान में 46 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान के इस कार्रवाई के बाद से उसे कड़ी चेतावनी मिली थी।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में अपनी हालिया एयर स्ट्राइक को उचित ठहराया है। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को कहा कि यदि जरूरी हुआ तो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए वह और ऐसे हमले करेगी। राजनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक राणा सनाउल्लाह ने सोमवार को स्थानीय मीडिया से कहा, "यदि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए किया जाता है तो हमारे पास इन ऑपरेशन को जारी रखने का कानूनी अधिकार है।"
24 दिसंबर को हुई थी 46 लोगों की मौत
24 दिसंबर को अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में कई महिलाओं और बच्चों सहित 46 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की आलोचना हुई थी और तालिबान शासन की ओर से उसे कड़ी चेतावनी दी मिली थी। पाकिस्तान का अफगान तालिबान पर आरोप है कि वह टीटीपी विद्रोहियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराने और उनकी आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है। काबुल इन आरोपों को हमेशा खंडन करता रहा है।
अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री ने दी चेतावनी
पाकिस्तान के इस हमले के बाद अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कई ऐसे लड़ाके हैं जो परमाणु बम की तरह काम कर सकते हैं। काबुल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "इस्लामाबाद को अपने पश्चिमी पड़ोसी के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. हमारे पास परमाणु बम के बराबर क्षमता वाले लड़ाके हैं।" अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा, 'अफगान अपने क्षेत्र पर हमले को नहीं भूलेंगे।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी शासकों को एक संतुलित नीति अपनानी चाहिए।’
यह भी पढ़ें: मुफ्त की रेवड़ियों को पैसा, जजों की सैलरी के लिए बहाने...सुप्रीम कोर्ट की फटकार