पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि स्थगित की। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। इस फैसले से पाकिस्तान को दो महीने में 1240 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Pakistan Airspace Ban: अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना, यह कहावत पाकिस्तान के लिए सही साबित हुई है। पाकिस्तान को भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने के चलते बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए डॉन ने बताया कि भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (PAA) को दो महीनों में 1240 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

पाकिस्तान ने क्यों बंद किया था भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र?

22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोग मारे गए थे। भारत की सरकार ने इसके बाद सिंधु जल संधि स्थगित कर दी थी। जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पुष्टि की है कि 24 अप्रैल से लागू हुए इस प्रतिबंध के कारण राजस्व में भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने सभी भारतीय विमानों की उड़ान अनुमति रद्द कर दी है, जिनमें भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमान भी शामिल हैं। इसके चलते 24 अप्रैल से 30 जून के बीच ओवरफ्लाइंग शुल्क से पीएए का राजस्व कम हो गया। प्रतिदिन 100-150 भारतीय विमान प्रभावित हुए। डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के पारगमन हवाई यातायात में लगभग 20 प्रतिशत की कमी आई।

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए 24 अगस्त तक बंद किया हवाई क्षेत्र

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। पीपीए द्वारा जारी नोटम में कहा गया है, "यह प्रतिबंध अब 24 अगस्त सुबह 4.59 बजे तक लागू रहेगा। पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र भारतीय पंजीकृत विमानों और भारतीय एयरलाइंस/ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए विमानों, (जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं) के लिए उपलब्ध नहीं है।"

भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया हवाई क्षेत्र

भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने पुष्टि की है कि NOTAM 23 अगस्त, 2025 तक लागू रहेगा।