सार
एक वायरल वीडियो में कथित पाकिस्तानी व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दुबई के पड़ोस अमीरात के अबूधाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण की वजह से बाढ़ आई है।
UAE Flood: दुबई इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में है। अत्यधिक बारिश तूफान की वजह से बाढ़ की स्थितियां बेकाबू हो गई हैं। शुष्क जलवायु वाले इस क्षेत्र में बाढ़ आने पर पाकिस्तान के कई रूढ़ीवादी कट्टर, दुबई में बने बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के निर्माण से जोड़कर देख रहे हैं। एक वायरल वीडियो में कथित पाकिस्तानी व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दुबई के पड़ोस अमीरात के अबूधाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण की वजह से बाढ़ आई है। स्वामी नारायण मंदिर का उद्घाटन बीते 14 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था।
दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का क्लाइमेट शुष्क होता है। लेकिन हाल के दिनों में यहां भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों की मानें तो यहां बीते 75 वर्षों की सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख अमीरातों में से एक दुबई में बाढ़ के दृश्यों ने दुनिया को चौंका दिया। दुबई अभी पिछले साल ही COP28 का मेजबान रहा है।
सोशल मीडिया पर कथित पाकिस्तानी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक कथित पाकिस्तानी का वीडियो वायरल हो रहा है। उस व्यक्ति ने दावा किया है कि दुबई का जल प्रलय दैवीय प्रतिशोध का प्रकटीकरण है क्योंकि बीएपीएस मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहां मूर्ति उपासकों का मंदिर यानि हिंदू मंदिर बनाए जाने की वजह से अल्लाह नाराज हैं। उस व्यक्ति ने कहा कि दुबई को बारिश के रूप में अल्लाह के क्रोध का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने हाल ही में मूर्ति तोड़ने वालों की भूमि पर मूर्ति पूजकों के लिए मंदिर बनाया।
2015 में दुबई में शेख ने मंदिर के लिए आवंटित की थी जमीन
पीएम नरेंद्र मोदी की 2015 में यूएई की यात्रा के दौरान अबू धाबी में एक मंदिर का प्रस्ताव दिया गया था। यूएई सरकार ने मंदिर बनाने के लिए जमीन भी आवंटित कर दी थी। इसके बाद बीएपीएस मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। बीते 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने इस मंदिर का उद्घाटन किया था। यह दुबई का भव्य हिंदू मंदिर है। पीएम ने कहा था कि यूएई के राष्ट्रपति की सरकार ने बड़े दिल से भारत के करोड़ों लोगों की इच्छा पूरी की है। सिर्फ यहीं नहीं, उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है।