सार

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का उन्हीं के देश के लोग मजाक बना रहे हैं। पाकिस्तान में इमरान खान का एक डॉयलोग घबराना नहीं है खूब वायरल हो रहा है। 

वीडियो डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का उन्हीं के देश के लोग मजाक बना रहे हैं। पाकिस्तान में इमरान खान का एक डॉयलोग घबराना नहीं है खूब वायरल हो रहा है। गायक ने पीएम इमरान खान के इस डॉयलोग के लिए ऐसी राइमिंग की है कि वीडियो देख आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है। जनता महंगाई से हकलान हो रही है। ना सिर्फ दाल सब्जियां और मीट बल्कि आटे के भाव भी आसमना छू रहे हैं। हालात ये हैं कि कई प्रांत की मंडी समितियों को भंग करना पड़ा है। इस वीडियो के जरिए गायक ने अपना और देश की जनता का दर्द बांटा है। आपको बता दें कि कराची में जिंदा मुर्गे की कीमत 370 रुपये प्रति किलोग्राम और मीट की कीमत 500 रुपये तक पहुंच गई है।