सार

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में मारा गया है। वह भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी था। अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या की। 

इस्लामाबाद। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह पाकिस्तान में छिपा हुआ था। अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शाहिद लतीफ पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था।

 

 

जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख आतंकी था शाहिद लतीफ

शाहिद लतीफ पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था। वह पाकिस्तान के सियालकोट में छिपा हुआ था। बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारी। वह जैश-ए-मोहम्मद का महत्वपूर्ण सदस्य था। 12 नंवबर 1994 को लतीफ को भारत में गिरफ्तार किया गया था। उसे 16 साल जेल की सजा मिली थी। जेल की सजा काटने के बाद लतीफ को 2010 में वाघा के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया था।

लतीफ को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक मामले में वह वांटेड था। NIA (National Investigation Agency) को उसकी तलाश थी। जेल की सजा काटने के बाद भी उसने आतंक का रास्ता नहीं छोड़ा था। वह 2 जनवरी 2016 को हुए पठानकोट हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। उसने सियालकोट में बैठकर हमला कराया। इसके लिए उसने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को पठानकोट भेजा था। 41 साल का शाहिद लतीफ 1999 में इंडियन एयरलाइन के विमान के हाईजैकिंग केस में भी आरोपी था।

बीते कुछ समय में इन आतंकियों की हुई है हत्या

  • जहूर मिस्त्री, IC-814 अपहरणकर्ता (कराची में गोली मारकर हत्या)
  • रिपुदमन सिंह मलिक, 1985 एयर इंडिया बमबारी ( कनाडा के सरे में गोली मारकर हत्या)
  • मोहम्मद लाल, आईएसआई ऑपरेटर (19 सितंबर 2022 को नेपाल में गोली मारकर हत्या)
  • हरविंदर सिंह संधू, 2021 पंजाब पुलिस मुख्यालय पर RPG हमला (लाहौर के एक अस्पताल में नशीली दवाओं के ओवरडोज से मौत)
  • बशीर अहमद पीर, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर (रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या)
  • सैयद खालिद रजा, अल बद्र कमांडर (कराची में मारा गया)
  • इम्तियाज आलम, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर, (रावलपिंडी में मारा गया)
  • एजाज अहमद अहंगर, ISJK, (अफगानिस्तान में गोली मारकर हत्या)
  • सैयद नूर शालोबर, (पाकिस्तान के बारा खैबर में गोली मारकर हत्या)
  • परमजीत सिंह पंजवार, (6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या)
  • अवतार सिंह खांडा - (16 जून 2023 को ब्रिटेन के बर्मिंघम में संदिग्ध जहर के कारण मौत)
  • हरदीप सिंह निज्जर - (18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या)
  • रियाज उर्फ अबू कासिम कश्मीरी, लश्कर कमांडर, (8 सितंबर, 2023 को POK में रावलकोट मस्जिद के अंदर गोली मारकर हत्या)
  • सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा, (20 सितंबर 2023 को कनाडा के विन्निपेग में गोली मारकर हत्या)
  • जियाउर रहमान, हिजबुल मुजाहिदीन नेता, (सितंबर 2023 में कराची में गोली मारकर हत्या)
  • मुफ्ती कैसर फारूक, एलईटी के संस्थापक सदस्य, (कराची में गोली मारकर हत्या)