सार

ब्राजील के साउथ पाउलो क्षेत्र में एक विमान हादसे में सभी 62 यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को आउट ऑफ कंट्रोल होकर पेड़ों के पीछे गिरते हुए देखा जा सकता है।

वर्ल्ड न्यूज। ब्राजील में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक प्लेन क्रैश होने से सभी यात्रियों की मौत हो गई है। प्लेन में कुल 62 पैसेंजर मौजूद थे। हादसा साउथ पाउलो क्षेत्र में हुआ है। सोशल मीडिया पर विमान क्रैश का वीडियो भी वायरल हो गया है। इसमें दिख रहा है कि एटीआर मैन्यूफैक्चर्ड प्लेन किस प्रकार आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और हवा में लहराते हुए पेड़ों के पीछे गिर गया। प्लेन क्रैश होने के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार उठता भी दिखा। घटना की सूचना पर ब्राजील प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया, कोई भी यात्री जीवित नहीं बचे
घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में टीम मौके पर पहुंची तो प्लेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। उसमें आग लग चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचा है। विन्हेडो के पास वेलिनहोस शहर के अफसरों ने कहा कि दुर्घटना में स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि स्थानीय लोगों में किसी को चोट नहीं लगी है।

राष्ट्रपति लुइज ने जताया दुख
प्लेन हादसे की जानकारी पर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घटना में मारे गए लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मृत लोगों के लिए लुइज ने देशवासियों से एक मिनट का मौन रखने को कहा।

एयरलाइन वोएपास ने कहा कि विमान जो पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरा था वह साओ पाउलो से लगभग 80 किमी उत्तर-पश्चिम में विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में प्लेन में सवार सभी यात्री मारे गए हैं।