PM Modi Maldives Visit: ब्रिटेन यात्रा के बाद पीएम मोदी मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं। भारत के उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने बताया कि इस दो दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होने की उम्मीद है। 

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा खत्म कर अब दो दिवसीय दौरे पर मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर वहां के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मालदीव 26 जुलाई को अपनी आजादी की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है।

दोनों देशों के बीच हो सकते हैं कई अहम समझौते

भारत के मालदीव में उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और मालदीव के बीच रक्षा समझौते समेत कई अहम समझौते हो सकते हैं। यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

तीसरी बार मालदीव जा रहें हैं पीएम मोदी

बता दें कि यह तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी मालदीव जा रहे हैं। इससे पहले वह 2018 और 2019 में भी वहां गए थे। राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यकाल में यह पहली बार है जब कोई विदेशी नेता आधिकारिक दौरे पर मालदीव पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश के चार दिन बाद 112 पायलट्स पड़ गए अचानक बीमार, छुट्टी पर गए

26 जुलाई को आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

गौरतलब है कि मालदीव ने 2017 के बाद पहली बार किसी विदेशी नेता को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। दोनों देशों के बीच इस मौके पर कई मुद्दों पर चर्चा भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव में रहेंगे और 26 जुलाई को आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।