सार

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की और यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने व विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात की है। उन्होंने यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने और क्षेत्र में शांति व स्थिरता बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया। 

पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ गर्मजोशी से मिले। जेलेंस्की जैसे ही करीब मोदी ने उन्हें गले लगा लिया। उनकी पीठ थपथपाई इसके बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया। जेलेंस्की ने अंग्रेजी में पूछा, 'आप कैसे हैं'? इसपर नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया 'अच्छा'।

पीएम मोदी ने X पर कहा, "हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की मेरी यात्रा के रिजल्ट लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन में संघर्ष के जल्द समाधान और शांति व स्थिरता की बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।"

 

 

बता दें कि करीब तीन महीने में नरेंद्र मोदी और जेलेंस्की के बीच तीन बैठकें हुईं हैं। मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन गए थे। जून में मोदी ने इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की के साथ बातचीत की थी।

 

 

जेलेंस्की ने एक्स पर कहा, "हम सक्रिय रूप से अपने संबंधों को विकसित कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी बातचीत का मुख्य फोकस अंतरराष्ट्रीय मंचों, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र और जी-20 में हमारी बातचीत को बढ़ाने के साथ-साथ शांति सूत्र को लागू करने और दूसरे शांति शिखर सम्मेलन की तैयारी पर था।"

रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और वोलोडिमिर जेलेंस्की ने की बात

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दे पर भी बात हुई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नरेंद्र मोदी को रूस और यूक्रेन के बीच हो रही लड़ाई के शांतिपूर्ण हल के लिए प्रयास करने के लिए धन्यवाद दिया। दोनों पक्षों ने इस बात की सराहना की कि द्विपक्षीय संबंधों में कई मुद्दों पर सकारात्मक गति है। दोनों निकट संपर्क में रहने पर सहमत हुए हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी ने UNGA में विश्व शांति का दिया मंत्र, क्या है PM के भाषण की बड़ी बातें?