सोमवार को रियाद पहुंचे प्रधानमंत्री यहां कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह कार्यक्रम में बोलते दिखे जहां उन्होंने अपनी सरकार के कुछ बिजनेस से जुड़ी भविष्य की रणनीतियों के बारे में बताया। 

रियाद. सऊदी अरब में होने वाले तीसरे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान सरकार को बिजनेस फ्रेंडली बताया। सोमवार को रियाद पहुंचे प्रधानमंत्री यहां कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह कार्यक्रम में बोलते दिखे जहां उन्होंने अपनी सरकार के कुछ बिजनेस से जुड़ी भविष्य की रणनीतियों के बारे में बताया। 

पीएम यहां किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। जम्मू-कश्मीर के मसले और निवेश के हिसाब से भी पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है। पीएम मोदी ने कहा, भारत में 1 बिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा वैल्युएशन वाले यूनिकॉर्न की संख्या बढ़ती जा रही है। विश्व के सभी इनवेस्टर्स, खासकर वेंचर फंड्स से मेरा अनुरोध है कि आप हमारे स्टार्टअप इकोसिस्टम का लाभ उठाएं।

Scroll to load tweet…

पीएम ने कहा, एशिया में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देना जरूरी है। हम बिजनेस फ्रेंडली सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे कई स्टार्टअप वैश्विक स्तर के हो गए हैं।

Scroll to load tweet…

पीएम ने भारत को दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बताया। उन्होंने कहा- आज भारत में रिसर्च पर काफी बल दिया जा रहा है। भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।

Scroll to load tweet…

इस फोरम में पीएम ने सउदी अरब और भारत के बीच मजबूत रिश्तों कायम करने की बात कही। पीएम ने कहा भारत और सऊदी अरब के रिश्ते प्राचीन समय से हैं। पुरानी जड़ें हमेशा मजबूत रिश्ते बनाए रखती हैं।