सार

पुलित्जर पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गई है। कविता के क्षेत्र में ब्रेंडन सोम को सम्मानित किया गया है। जानें और किस क्षेत्र में किसे मिला ये सम्मान। पुरस्कृत विजेताओं की लिस्ट जारी।

वर्ल्ड न्यूज। पुलित्जर पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय ने पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड की सिफारिशों पर कई कैटेगरी में विनर्स के नाम जारी कर दिए है। कविता के क्षेत्र में इस बार ब्रेंडन सोम को सम्मानित किया गया है तो वहीं खोजी पत्रकारिता के लिए द न्यूयॉर्क टाइम्स की हन्ना ड्रेयर को पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। 

जर्नलिज्म में ये रहे विजेता 

  • पब्लिक सर्विस-प्रो पब्लिका को:  यह कैलिफोर्निया में एक नॉन प्रोफिटेबल खोजी पत्रकार संस्था है। यह पुरस्कार इसके पत्रकारों जोशुआ कपलान, जस्टिन इलियट, ब्रेट मर्फी, एलेक्स मिरजेस्की और कर्स्टन बर्ग के खोजी रेपोर्टिंग के लिए दिया गया है।
  • खोजी पत्रकारिता के लिए द न्यूयॉर्क टाइम्स की हन्ना ड्रेयर को सम्मानित किया गया है। 
  • इंटरनेशनल रिपोर्टिंग के लिए न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूजपेपर का स्टाफ पुरस्कृत हुआ। न्यूजपेपर को उसके 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमास के घातक हमले, इजराइल की खुफिया असफलताओं और गाजा में इजरायली सेना की खोजी और शानदार कवरेज सम्मानित किया गया।
  • एडिटोरियल राइटिंग के लिए द वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र के डेविड ई. हॉफमैन सम्मानित।
  • ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफी में रॉयटर्स समाचार एजेंसी के फोटोग्राफी टीम पुरस्कृत।
  • फीचर फोटोग्राफी में एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी की फोटोग्राफी टीम सम्मानित।
  • ऑडियो रिपोर्टिंग में इनविसिबले इंस्टीट्यूट और यूएसजी ऑडियो के कर्मचारी सम्माित।

फिक्शन और नाटक में हुए सम्मानित
 फिक्शन स्टोरी में ‘नाइट वॉच’ के लिए अमेरिकी उपन्यासकार जेने ऐनी फिलिप्स सम्मानित हुईं। वहीं नाटक के लिए प्राइमरी ट्रस्ट नाम के नाटक को अमेरिकी नाटककार एबोनी बूथ सम्मानित किए गए।

ऑटोबायोग्राफी, पोइट्री के लिए ये सम्मानित
संस्मरण और आत्मकथा के लिए लिलियानाज इनविंसिबल समर: ए सिस्टर्स सर्च फॉर जस्टिस ( Liliana’s Invincible Summer: A Sister’s Search for Justice) नाम की शानदार किताब के लिए लेखक क्रिस्टीना रिवेरा गार्जा को पुरस्कृत किया गया। वहीं कविता के लिए ब्रैंडन सोम को उनकी किताब ट्रिपस के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही संगीत के क्षेत्र में टायशॉन सोरे की ओर से रचित संगीत एडैगियोके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।