सार
रूस के दागेस्तान में रविवार (23 जून) को अज्ञात बंदूकधारियों ने दो चर्च और 1 यहूदियों के मंदिर पर हमला किया। इस हमले में 15 से अधिक पुलिसकर्मी और यहूदी मंदिर के पुजारी की मौत हो गई।
Russia Shooting Attack: रूस के दागेस्तान में रविवार (23 जून) को अज्ञात बंदूकधारियों ने दो चर्च और 1 यहूदियों के मंदिर पर हमला किया। इस हमले में 15 से अधिक पुलिसकर्मी और यहूदी मंदिर के पुजारी की मौत हो गई। इसके अलावा कई नागरिकों की भी जान चली गई। रविवार शाम हुए हमले में बंदूकधारियों ने डर्बेंट और माखचकाला शहरों को भी अपना निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए। यहूदियों के मंदिर और चर्च दोनों डर्बेंट में स्थित हैं, जो मुख्य रूप से मुस्लिम उत्तरी काकेशस क्षेत्र में प्राचीन यहूदी समुदाय का घर है। ये रूस का सबसे गरीब हिस्सा माना जाता है।
अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस चौकी पर हमला किया, जो दागिस्तान की राजधानी से 125 किमी स्थित सबसे बड़े शहर माखचकाला है। स्थानीय अधिकारियों ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि हमले के दौरान यहूदी मंदिर में आग लग गई और चर्च से भी धुआं उठ रहा था। वहीं दागेस्तान गणराज्य के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने कहा कि 6 हमलावरों को मौत के घाट कर दिया गया है। रूसी समाचार एजेंसी TASS ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुसार बंदूकधारी एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के सदस्य थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हमले को लेकर ISIS ने जिम्मेदारी ली है। इस पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारीयों ने बताया कि डर्बेंट में हमलावरों को पहले एक कार में भागते देखा गया था। हालांकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: डराने वाली है हज यात्रियों के मरने वालों के आंकड़े, सऊदी अरब सरकार ने जारी साझा की जानकारी