सार

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) में दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं। रूस की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेन के 2203 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। वहीं, यूक्रेन का दावा है कि 11 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं।

मास्को। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) में दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं। रूस की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेन के 2203 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। वहीं, यूक्रेन का दावा है कि 11 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं। 

रूस की स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन में अपने सैन्य अभियानों की शुरुआत के बाद से यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे के 2203 लक्ष्यों को नष्ट कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी लड़ाकू जेट और वायु रक्षा प्रणालियों ने पिछले 24 घंटों में 10 यूक्रेनी लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है।

कोनाशेनकोव ने कहा कि तीन Buk M1 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और यूक्रेन के तीन रडार स्टेशनों को बमवर्षक और जमीनी हमले करने वाले विमानों ने नष्ट किया गया। रूसी मिसाइल बलों ने यूक्रेन के एस-300 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम को नष्ट कर दिया है।

यूक्रेन के 778 टैंक नष्ट
समाचार एजेंसी ने कोनाशेनकोव के हवाले से कहा कि रूसी सेना ने जमीन पर 69 विमान, हवा में 24 विमान, 778 टैंक व अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 77 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 279 फील्ड आर्टिलरी व मोर्टार, 553 यूनिट विशेष सैन्य वाहन और 62 ड्रोन को नष्ट कर दिया। कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने प्रियुत्नॉय, जावित्ने-बजाने, स्ट्रोमलिनोव्का, ओक्टाबर्सकोय और नोवोमेस्कॉय की बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है।

यह भी पढ़ें- युद्ध के बीच पोलैंड पहुंचा Asianet News, देखिए कैसे भारत लौट रहे यूक्रेन में फंसे लोग

दूसरी ओर यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से 10 दिनों में उसने रूस को भारी नुकसान पहुंचाया है।  यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने ट्वीट किया कि बहुत कठिन युद्ध चल रहा है। हमलावर के भारी नुकसान हो रहा है। 6 मार्च की सुबह तक, रूस ने लगभग 11000 सैनिक, लगभग 300 टैंक, 40 से अधिक विमान और 48 हेलीकॉप्टर खो दिए। दर्जनों आर्टिलरी सिस्टम नष्ट कर दिए गए। यूक्रेनियन ने यह सब 10 दिनों में किया।

यह भी पढ़ें- निशाना लगाया, ट्रिगर दबाया और खेल खत्म, इस मिसाइल ने रूसी सेना के लिए खड़ी की परेशानी