पुतिन की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूसी पत्रकार किरिल बाज़ानोव ने सवाल पूछने से पहले गर्लफ्रेंड को ऑन-एयर प्रपोज़ किया। लाखों दर्शकों के सामने हुए इस रोमांटिक पल पर तालियाँ बजीं और बाद में प्रपोज़ल स्वीकार होने की पुष्टि हुई।

Putin Live Press Conference Proposal: आमतौर पर जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है, तो पूरी दुनिया की नजरें सख्त राजनीतिक सवालों, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और रूस की अर्थव्यवस्था पर रहती हैं। लेकिन इस बार पुतिन की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। एक युवा रूसी पत्रकार ने पूरी दुनिया के सामने लाइव टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। यह पल न सिर्फ पुतिन के लिए, बल्कि लाखों दर्शकों के लिए भी हैरान करने वाला था।

कौन है वह पत्रकार जिसने पुतिन के सामने किया प्रपोज़?

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे और रोमांटिक पल के पीछे 23 साल का रूसी पत्रकार किरिल बाज़ानोव था। किरिल को जब पुतिन से सवाल पूछने का मौका मिला, तो उसने इस मंच का इस्तेमाल राजनीति नहीं, बल्कि प्यार के इज़हार के लिए कर लिया। उसने कैमरे की ओर देखते हुए कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रही है।

Scroll to load tweet…

लाइव टीवी पर क्या कहा गया, जिसने सबको चौंका दिया?

कुछ सेकंड की खामोशी के बाद किरिल ने सीधे कहा, “ओल्गा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? प्लीज़ मुझसे शादी करो… मैं तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।” इतना कहते ही पूरे हॉल में तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। पत्रकार, दर्शक और खुद पुतिन भी इस पल पर मुस्कराते नजर आए।

क्या पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा पहले कभी हुआ है?

पुतिन का साल के आखिर में होने वाला सवाल-जवाब सत्र आमतौर पर काफी गंभीर होता है। इसमें विदेश नीति, युद्ध, महंगाई और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होती है। ऐसे माहौल में लाइव शादी का प्रपोज़ल होना अपने आप में एक असामान्य और यादगार घटना बन गया।

पोस्टर और बो टाई से कैसे मिला सवाल पूछने का मौका?

किरिल बाज़ानोव ने लाल रंग की बो टाई पहनी हुई थी और हाथ में एक पोस्टर पकड़ा था, जिस पर लिखा था-“मैं शादी करना चाहता हूं।” यही पोस्टर पुतिन का ध्यान खींचने में कामयाब रहा और आखिरकार किरिल को सवाल पूछने की अनुमति मिल गई। हालांकि उसने रूस में बढ़ती महंगाई पर सवाल पूछा, लेकिन चर्चा का केंद्र उसका प्रपोज़ल ही बन गया।

क्या गर्लफ्रेंड ने प्रपोज़ल स्वीकार किया?

करीब एक घंटे बाद प्रोग्राम होस्ट ने ब्रेकिंग न्यूज़ दी। उन्होंने बताया कि रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, किरिल की गर्लफ्रेंड ओलेचका ने उसका प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया है। यह खबर सुनते ही एक बार फिर हॉल तालियों से गूंज उठा।

पुतिन ने शादी के न्योते पर क्या प्रतिक्रिया दी?

खुशी में डूबे किरिल ने पुतिन को अपनी शादी में आने का न्योता भी दे दिया। हालांकि पुतिन ने इस न्योते पर सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में शादी के लिए आर्थिक मदद की बात जरूर कही। उन्होंने कहा कि युवा परिवारों के लिए आर्थिक स्थिरता जरूरी है और शादी के लिए चंदा इकट्ठा किया जा सकता है।

क्यों खास है यह कहानी?

बाद में किरिल ने बताया कि वह और उसकी गर्लफ्रेंड पिछले आठ सालों से साथ हैं, लेकिन महंगे मॉर्गेज और आर्थिक दबावों के कारण शादी का फैसला टलता जा रहा था। ऐसे में पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ यह प्रपोज़ल पूरी दुनिया के लिए एक भावुक और यादगार पल बन गया।