49 लोगों को लेकर जा रहा रूसी एएन-24 विमान टिंडा के निकट क्रैश हो गया है। विमान में सवार किसी व्यक्ति के बचने की उम्मीद नहीं है। बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर से जलता हुआ मलबा देखा गया है।
Russian passenger plane crashed: एक रूसी विमान गुरुवार को चीन की सीमा से लगे सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में क्रैश हो गया। इसमें 49 लोग सवार थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार आपातकालीन अधिकारी ने बताया है कि एक बचाव हेलीकॉप्टर ने विमान के जलते हुए ढांचा का पता लगा लिया है।
एयरलाइन अंगारा का था हादसे का शिकार हुआ विमान
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट जाने के बाद लापता हो गया था। साइबेरिया स्थित एयरलाइन अंगारा द्वारा संचालित यह विमान अपने डेस्टिनेशन टिंडा के निकट पहुंचा तभी रडार स्क्रीन से गायब हो गया।
क्रैश हुए रूसी विमान में सवार थे 43 यात्री
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार विमान में 43 यात्री थे। इनमें 5 बच्चे शामिल हैं। विमान में चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। वासिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “विमान की खोज के लिए सभी जरूरी बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।”
सोशल मीडिया पर शेयर की गई विमान हादसे की फुटेज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @runews नाम के हैंडल से विमान हादसे की फुटेज शेयर की गई है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ विमान एएन-24 था। विमान टिंडा शहर से 15 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। दो महीने में दूसरी बार अंगारा एयरलाइंस का एएन-24 विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले यह विमान 26 मई को इरकुत्स्क क्षेत्र के किरेन्स्क शहर के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ था। विमान का अगला लैंडिंग गियर टूट गया था। यह रनवे से आगे निकल गया था।
क्या है AN-24 विमान, जो हुआ हादसे का शिकार?
AN-24 दो इंजन वाला छोटे आकार का ट्रांसपोर्ट विमान है। इन्हें छोटी और मध्यम दूरी की एयरलाइनों के लिए डिजाइन किया गया था। दो टर्बोप्रॉप इंजन से लैस होने के चलते यह विमान कच्चे रनवे से भी उड़ान भर सकता है। AN-24 पुराना विमान है। इसका निर्माण 1961 से 1979 के बीच हुआ था।
