- Home
- World News
- दिवाली पर जयशंकर ने दिया अनमोल तोहफा तो खिल उठा ऋषि सुनक का चेहरा, कोहली से है इसका नाता
दिवाली पर जयशंकर ने दिया अनमोल तोहफा तो खिल उठा ऋषि सुनक का चेहरा, कोहली से है इसका नाता
लंदन। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर दिवाली के मौके पर रविवार को यूके के पीएम ऋषि सुनक को बधाई देने उनके घर गए। इस दौरान जयशंकर ने विराट कोहली द्वारा साइन किया गया बल्ला सुनक को गिफ्ट किया। दिवाली पर ऐसा अनमोल तोहफा पाकर सुनक का चेहरा खिल गया।
| Published : Nov 13 2023, 08:37 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
एस जयशंकर अपनी पत्नी क्योको के साथ यूके के पीएम के घर गए थे। उन्होंने सुनक को भगवान गणेश की मूर्ति भी भेंट की। इससे पहले सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने घर में बड़े ही गर्मजोशी से जयशंकर का स्वागत किया।
एस जयशंकर ने सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात की तस्वीरें जयशंकर और सुनक ने एक्स पर शेयर किया है।
एक्स पर जयशंकर ने यूके के पीएम के साथ अपनी मुलाकात के बारे पोस्ट किया, "दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके खुशी हुई। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं। भारत और यूके संबंधों को नए सिरे से तैयार करने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। श्रीमान और श्रीमती सुनक को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद।"
ऋषि सुनक के आधिकारिक एक्स हैंडल से जयशंकर के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गईं। इसके साथ ही बताया गया कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट में डॉ. एस. जयशंकर का स्वागत किया। उन्होंने दुनिया भर में भारतीय समुदायों को दिवाली उत्सव की शुभकामनाएं दीं।
एस जयशंकर यूके की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ बातचीत करेंगे। जयशंकर शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे। उनकी यात्रा 15 नवंबर को समाप्त होगी।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत और यूके के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ रही है। दोनों देशों ने 2021 में व्यापक रणनीतिक साझेदारी शुरू की थी।
भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के लिए बातचीत 2022 में शुरू हुई। इसके 12वें दौर की वार्ता इस साल 8-31 अगस्त तक हुई।
3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक ने टेलीफोन पर बातचीत की थी। इस दौरान मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति पर चर्चा की गई थी।