सार
अलकायदा को उसका नया चीफ मिल गया है। पिछले साल अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिका ने अलकायदा के प्रमुख अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया था। इसके बाद से ही अलकायदा चीफ की कुर्सी खाली थी।
Who is Saif al Adel: आतंकी संगठन अलकायदा को उसका नया चीफ मिल गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की सिक्योरिटी काउंसिल द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओसामा बिन लादेन के खास सैफ अल-आदेल को अलकायदा का नया मुखिया बनाया गया है। बता दें पिछले साल अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिका ने अलकायदा के प्रमुख अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया था। जवाहिरी 9/11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से ही अलकायदा की कमान संभाल रहा था।
जवाहिरी की मौत के बाद सबसे आगे था आदेल का नाम :
अयमान अल-जवाहिरी की मौत के बाद अलकायदा का चीफ बनने की दौड़ में सबसे आगे सैफ अल-आदेल का नाम ही था। वह लंबे समय से अलकायदा में काम कर रहा है और इसके प्रमुख लीडरों में से एक है। सैफ अल-आदेल पर तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावास पर हमले की साजिश रचने का आरोप है।
82 करोड़ का इनामी आतंकी है आदेल :
बता दें कि सैफ अल-आदेल पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर (करीब 82 करोड़ रुपए) का इनाम घोषित किया है। सैफ अल आदेल को इब्राहिम मक्कावी के नाम से भी जाना जाता है। इसका नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब 2 अफ्रीकी देशों तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले में उसका नाम आया था। 1998 में हुए इस हमले का मास्टरमाइंड अल अदल ही था।
कौन है सैफ अल-आदेल?
सैफ अल-आदेल का जन्म 11 अप्रैल, 1960 को मिस्र के मोनुफिया में हुआ था। आदेल वहां की सेना में अफसर रह चुका है। अदल को मिस्र के राष्ट्रपति अनवर अल सदात की हत्या में शामिल होने की शंका के बाद 1988 में देश से बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद वो अफगानिस्तान आ गया और यहां रूसी सेना को बाहर खदेड़ने में लगे मुजाहिदीनों की मदद करने लगा।
90 के दशक में ओसामा से मिला :
ओसामा बिन लादेन से आदेल की मुलाकात 90 के दशक में हुई थी। इसके बाद उसने 1998 में ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी के साथ मिलकर तंजानिया और केन्या स्थित अमेरिकी दूतावासों पर हमले की प्लानिंग की। इन हमलों में कई अमेरिकी नागिरक मारे गए थे। हालांकि, कहा जाता है कि आदेल ने सितंबर 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटरपर हुए हमले का विरोध किया था।
5 बच्चों का पिता है आदेल :
अलकायदा का नया सरगना आदेल 5 बच्चों का पिता है। उसने काबुल में मुस्तफा हामिद की बेटी के साथ निकाह किया था। बता दें कि आदेल को अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने वांटेड आतंकियों की लिस्ट में रखा है। आदेल पर 1993 में सोमालिया में 'ब्लैक हॉक डाउन' ऑपरेशन को अंजाम देने का भी आरोप है। इसमें 19 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी।
ये भी देखें :
4 महीने तक जवाहिरी की लोकेशन को किया ट्रेस, फिर सुबह-सुबह बालकनी पर टहल रहे आतंकी को ऐसे किया ढेर