सार
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि तस्वीर में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए प्रदर्शन को दिखाया गया है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। देश को बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ। इसी विरोध प्रदर्शन से जुड़ी सैटेलाइट तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह विरोध प्रदर्शन कितना बड़ा था।
तस्वीर में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके हजारों समर्थक सड़क पर आ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो प्रसारक के ऑफिस में भी आग लगा दी। जगह-जगह तोड़-फोड़ और आगजनी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेना मुख्यालयों को भी निशाना बनाया।
बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से 10 मई को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया था। उन पर 50 अरब रुपए के घोटाले का आरोप है। यह घोटाला अल-कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट ने खान को रिहा करने का दिया आदेश
बुधवार को हिंसा के बीच इमरान खान को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिनों के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की कस्टडी में भेज दिया गया। हालांकि, पीटीआई ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई की और खान की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया। साथ ही शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया।
पीटीआई के एक अन्य नेता की गिरफ्तारी पर भी अदालत का ऐतराज
सुप्रीम कोर्ट ने पीटीआई के एक अन्य नेता की गिरफ्तारी पर भी ऐतराज जताया है और एजेंसी से पूछा है कि सुप्रीम कोर्ट के कैंपस से कैसे गिरफ्तारी की गई? कोर्ट ने कहा कि यह भविष्य के लिए एक तरह से उदाहरण पेश करने का समय है। कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति मुहम्मद अली मजहर और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन सदस्यीय पीठ ने टिप्पणी की है कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- इमरान खान की रिहाई पर सामने आई पूर्व पत्नी की प्रतिक्रिया, कहा-'सेंस की जीत हुई'