सऊदी अरब में मदीना के पास सड़क हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हुई, जिनमें हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल थे। हादसा रात को बस के डीजल टैंकर से टकराने पर हुआ। पीएम मोदी और तेलंगाना सरकार ने संवेदना जताई और मदद शुरू की।

हैदराबाद। सऊदी अरब में मदीना के पास एक सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 भारतीय तीर्थयात्रियों में एक ही परिवार के 18 लोग शामिल हैं। इनमें 9 बच्चे भी हैं। हैदराबाद की इस फैमिली से जुड़े लोगों के मुताबिक, सभी को हज करके शनिवार तक भारत लौटना था।

उमराह के लिए 8 दिन पहले गए थे सऊदी अरब

मदीना के पास सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से जुड़े एक शख्स मोहम्मद आसिफ के मुताबिक, "मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए 8 दिन पहले गए थे। उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना लौटने की तैयारी में थे। तभी रात करीब डेढ़ बजे यह दुर्घटना हुई, जिससे बस जलकर खाक हो गई। आसिफ ने बताया कि इस हादसे से पहले उन्होंने अपने रिश्तेदारों से बात की थी। इस दुघर्टना में एक ही फैमिली के 18 लोग मारे गए हैं। यह हमारे लिए एक कभी न भूलने वाली त्रासदी है।"

रोते हुए बोली बहन, मेरे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया..

आसिफ ने अपने कुछ रिश्तेदारों की पहचान नसीरुद्दीन (70), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62), बेटे सलाउद्दीन (42), बेटियों अमीना (44), रिजवाना (38, शबाना (40) और उनके बच्चों के रूप में की है। नसीरुद्दीन और उनका परिवार हैदराबाद के रामनगर स्थित घर पर रहता था। कोई पड़ोसी से मांगकर चाबियां लाया और जैसे ही उनकी बहन उस घर में दाखिल हुई, तो सभी जोर-जोर से रोने लगे। मेरे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया, ये कहते हुए वह भी रो पड़ी।

मदीना से 30 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 लोगों में से ज्यादातर हैदराबाद के रहनेवाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे वह मदीना से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक डीजल टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना उस वक्त हुई, जब ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। इसलिए उन्हें भागने और अपनी जान बचाने का मौका ही नहीं मिला।

पीएम मोदी ने जताया दुख 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, "मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।"

हेल्पलाइन नंबर पर मांग सकते हैं मदद

घटना के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन स्थापित की है। इस हेल्पलाइन के लिए टोल-फ्री नंबर - 8002440003 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के बड़े अधिकारियों से भारतीय वाणिज्य दूतावास के संपर्क में रहने और जरूरत मदद उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा, सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।