- Home
- World News
- हज के लिए सऊदी अरब का बड़ा प्लान, भारत समेत दुनिया के बाकी यात्री उठा पाएंगे फायदा, जानें पूरी बात
हज के लिए सऊदी अरब का बड़ा प्लान, भारत समेत दुनिया के बाकी यात्री उठा पाएंगे फायदा, जानें पूरी बात
सऊदी अरब सरकार ने आगामी हज यात्रा के लिए भारत समेत दूसरे देश से आने वाले यात्रियों के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
सऊदी अरब के परिवहन मंत्री सालेह बिन नसीर अल-जस्सर
सऊदी अरब के परिवहन मंत्री सालेह बिन नसीर अल-जस्सर ने घोषणा की है कि आगामी हज 1445 AH-2024 सीज़न के दौरान उड़ने वाली टैक्सियों और ड्रोन का टेस्ट किया जाएगा।
सऊदी अरब मक्का मदीना
सालेह बिन नसीर अल-जस्सर ने गुरुवार 9 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आने वाले वक्त में इस पर होड़ मचेगी की कौन सी कंपनी अपने यात्रियों को अच्छा परिवहन मुहैया कर सकती है। ऐसे में बदलते टेक्नोलॉजी के दौर में हमें ऐसे साधनों की तलाश करनी होगी, जो यात्रा को आरामदायक बना सके।
हज का सीजन
सऊदी अरब के मंत्री ने कहा कि खास मौके के लिए हज का सीजन इसका सबसे बड़ा हिस्सेदार बनेगा। आपको बता दें कि आगामी हज के लिए सऊदी अरब ने वीजा बीते 1 मार्च से जारी करना शुरू कर दिया था, जो 29 अप्रैल को बंद हुआ।
सऊदी अरब में हज सीजन की शुरुआत
सऊदी अरब में हज सीजन की शुरुआत में 283 तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान गुरुवार सुबह, 9 मई को भारत के हैदराबाद से पहुंची है। वहीं जम्मू-कश्मीर से भी कल हज जायरीन का पहला जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ था।
हज 14 जून से शुरू होने की उम्मीद
हज 14 जून से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, हज से पहले के दिनों में सऊदी अरब चांद देखने वाली समिति द्वारा आधिकारिक घोषणा होने तक तारीख में बदलाव हो सकता है।
हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक
हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और हर साल दुनियाभर के मुस्लिम इसे करने के लिए मक्का और मदीना जाते हैं।