भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताकर धरती पर लौट आए हैं। वीडियो में देखें कैसे उन्होंने कैप्सूल से बाहर निकलकर पहला कदम रखा।

Shubhanshu Shukla Returns: भारत के अंतरिक्ष यात्री और इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए हैं। वह भारत के पहले एस्ट्रोनॉट हैं जो ISS (International Space Station) पर गए और वहां काम किया। मंगलवार दोपहर को तीन बजे शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आ रहा ड्रैगन अंतरिक्ष यान अमेरिका के कैलिफोर्निया में समुद्र के पानी में उतरा। इसके बाद ड्रैगन के कैप्शुल को धरती पर लाया गया।

ड्रैगन के कैप्शुल को खोलकर उसमें सवार अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला गया। शुभांशु शुक्ला बाहर आने के क्रम में दूसरे नंबर पर थे। वह 18 दिन अंतरिक्ष में रहे। इस दौरान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण बल महसूस किया। यान से बाहर आने पर उन्हें 18 दिन बाद फिर से अपना वजन फील हुआ। उन्होंने चार लोगों की मदद से जमीन पर कदम रखा।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- ISS से लौटे भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla, पीएम मोदी बोले- Gaganyaan की ओर एक और ऐतिहासिक कदम

वीडियो में देखें कैसे शुभांशु शुक्ला ने धरती पर रखा कदम

सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का एक 16 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि सफेद रंग के स्पेस सूट में शुक्ला कैप्शुल से बाहर आते हैं। उनके चेहरे पर लंबी मुस्कान है। वह हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हैं। इस दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने के काम में जुटे लोग उनकी मदद करते हैं। सहारा देकर शुक्ला को उनके पांव पर खड़ा करते हैं। इस काम में चार लोग शुक्ला की मदद करते हैं। शुभांशु शुक्ला के स्पेस सूट पर तिरंगा झंडा लगा हुआ था।