सार

अंतरिक्ष के दुनिया में अमेरिका भी नए आयाम गढ़ रहा है। स्पेसएक्स की ओर से नेक्स्ट जेनरेशन अमेरिकी इंटेलिजेंस सेटेलाइट लॉन्च की गई है। इसके साथ ही कई और छोटे सेैटेलाइट करने जा रही है।  

वर्ल्ड न्यूज। स्पेसएक्स ने नेक्स्ट जेनरेशन अमेरिकी जासूसी सेटेलाइट लॉन्च किया है। इसे देश की अंतरिक्ष संबधी सर्विलांस पावर को और अधिक हाईटेक बनाने के लिए डिजाइन अमेरिकन इंटेलिजेंस नेटवर्क के हिस्से के रूप में तैयार किया था। ये सेटेलाइट यूएस नेशनल रिकोनिसेंस ऑफिस (NRO) के लिए बनाए गए एक इंटेलिजेंस नेटवर्क का हिस्सा हैं जो इस साल अंतरिक्ष में आने वाले ऐसे कई सैटेलाइट में से पहला है। निकट भविष्य में स्पेस एक्स की ओर से अभी और कई सेटेलाइट लॉन्च होने वाले हैं। 

तैयार किए जा रहे सैकड़ों सैटेलाइट
स्पेस एक्स अमेरिकी राष्ट्रीय टोही कार्यालय की ओर से एक बड़े सिस्टम के तहत इंटेलिजेंस एजेंसी ऑरबिट में कई छोटे-छोटे सेटेलाइट बनाए जा रहे हैं। ये दुनिया भर में कहीं भी ग्राउंड पर टारगेट को भेदने की क्षमता रखता है। यह परीक्षण स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट का प्रयोग कर दक्षिणी कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में भोर में 4 बजे EDT पर हुआ।

हालांकि स्पेसएक्स ने एसोसिएट्स सैटेलाइट्स संख्या का नाम नहीं बताया लेकिन ये जरूर कहा कि 2024 के लिए डेंटलओ के प्रॉडक्ट आर्किटेक्चर का सपोर्ट करने वाले लगभग आधे प्रोजेक्ट्स को लेकर विशेषज्ञों की ओर से प्लान तैयार किया गया है। वर्ष 2028 तक कुछ अन्य छोटे सेटेलाइट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।अमेरिकी रॉकेट लॉन्च बाजार पर स्पेसएक्स की अच्छी पकड़ होने के साथ ही, दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट तारामंडल स्टारलिंक भी यहीं से संचालित होता है।