सार
तेज सौर तूफान के कारण ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आसमान में शानदार नजारा देखने को मिला।यहां आकाश में अरोरा बोरेलिस यानी उत्तरी रोशनी देखने को मिली।
वर्ल्ड न्यूज। प्रकृति का खेल भी अद्भुत होता है। ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आसमान में शानदार नजारा देखने को मिला है। तेज सौर तूफान के कारण यहां आकाश में अरोरा बोरेलिस यानी उत्तरी रोशनी पूरे आसमान में लाली छाने के साथ काफी बेहतरीन लाइट देखने को मिली। इसे लोगों ने अपने कैमरे में भी कैद किया। यूके, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आकाश में दुर्लभ दृश्य देखने को मिला।
एनओएए ने जारी की थी दुर्लभ सौर तूफान का चेतावनी
वैज्ञानिकों की माने तो यह घटना हाल के कुछ वर्षों में आए सबसे तेज सौर तूफान के कारण हुई थी। ये ऐसा चुंबकीय सौर तूफान जो धरते से टकराया था। यूएस नेशनल ओशियनिक एंड एटमॉसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई थी।
लोगों ने शेयर की तस्वीरें
आसमान में रंगबिरंगी और लाल रोशनी के नजारे ने लोगों को रोमांच से भर दिया था। ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में आसमान में जैसे भरपूर लाइटिंग की गई। मानो वहां कोई उत्सव हो रहा है। इसे देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित थे। आकाश में उन्होंने पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा था। सभी इस अद्भुत और मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल फोन और कैमरे में कैद कर रहे थे।
देखें