- Home
- World News
- Welcome 2026: सिडनी से कश्मीर, 7 फोटो में देखें पूरी दुनिया में कैसे मना नए साल का जश्न
Welcome 2026: सिडनी से कश्मीर, 7 फोटो में देखें पूरी दुनिया में कैसे मना नए साल का जश्न
Happy New Year 2026: न्यूजीलैंड, किरिबाती और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के कई देशों में नए साल का आगाज हो चुका है। लोग 2025 को अलविदा कह न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में डूबे हुए हैं। जानते हैं कश्मीर से लेकर सिडनी तक कैसे मना नए साल का जश्न।

सिडनी में 12 बजते ही ऑपेरा हाउस के नजदीक नए साल के जश्न में जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान नदी के पानी में बिखरी रंगीन रोशनी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बता दें कि सिडनी में हर साल नए साल का जश्न रंग-बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी के साथ होता है। इस दौरान ऑपेरा हाउस पर नए साल के जश्न में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
बाल्टिक सागर के बीच पर रोशनी के साथ "2026" को प्रतीक रूप में दिखाया गया है। 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में टूरिस्ट बाल्टिक सागर पर नए साल के जश्न के लिए इकट्ठा हुए हैं।
रांची में महिलाओं ने कट-आउट के साथ पोज देते हुए नए साल 2026 का जश्न मनाया।
प्रयागराज में नए साल यानी '2026' के स्वागत में लड़कियों ने कुछ इस तरह जश्न मनाते हुए पोज दिए।
बुधवार 31 दिसंबर को नए साल 2026 की पूर्व संध्या पर कश्मीर के गुलमर्ग में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ से ढके इलाके में नए साल का जश्न मनाया।
कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानी। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस साल गुलमर्ग में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

