सार
ऑस्ट्रेलिया राज्य में बृहस्पतिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया। यहां कई ऐसे क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की गई है जहां आग लगने की आशंका है।
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में गर्म हवाओं और लू की वजह से आग भड़कने का खतरा एक बार फिर पैदा हो गया है। साउथ ऑस्ट्रेलिया राज्य में बृहस्पतिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया। यहां कई ऐसे क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की गई है जहां आग लगने की आशंका है। गर्म हवाएं शुक्रवार तक कैनबरा और मेलबर्न पहुंच सकती हैं।
जंगल में आग फैलने की स्थिति पैदा हो गई है
अधिकारियों ने बताया कि बढ़ रही गर्मी तथा शुष्क हवाओं से न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में जंगल में आग फैलने की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि यहां अब भी 80 से ज्यादा स्थानों पर आग फैली हुआ है।
विक्टोरिया आपात सेवा आयुक्त एंड्रयू क्रिस्प ने लोगों से अपील की है कि वह इस संबंध में तैयारियां कर लें। उन्होंने कहा, "अगर आप अपने दरवाजे पर आग या धुआं दिखाई देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं .... तो बहुत देर हो चुकी होगी। आपको जल्दी बाहर निकलना होगा।"
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)