सार

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सिर्फ देश भर की ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजरें टिकी हुई थीं। मंगलवार को जब आधिकारिक तौर पर नतीजे घोषित हुए तो पाकिस्तान सरकार में मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही पाक मीडिया ने भी बीजेपी के हार पर खुशी जाहिर की है। 

इस्लामाबाद. दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सत्ता की बागडोर संभालने जा रही है। आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी 8 सीटों पर ही सिमट गई। इन सब के इतर दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सिर्फ देश भर की ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजरें टिकी हुई थीं। मंगलवार को जब आधिकारिक तौर पर नतीजे घोषित हो गए तो पाकिस्तानी मीडिया और इमरान खान के मंत्रियों की तरफ से भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी गई। जिसमें पाकिस्तान के मंत्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए मोदी और बीजेपी पर तंज कसा है। 

मंत्री ने कहा, बेचारा मोदी

पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने सबसे पहले दिल्ली चुनाव के नतीजों पर ट्वीट किया। अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले फवाद ने फिर ट्वीट किया और भाजपा के हार पर खुशी जाहिर की। इससे पहले एग्जिट पोल के दावे सामने आने के बाद भी फवाद ने ट्वीट कर मोदी को कट्टरपंथी बताते हुए हार से सीख लेने की बात कही थी। 

उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, Aww, ये क्या हुआ? इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को 'बेचारा' भी कह डाला। हालांकि, चुनाव कौ दौरान फवाद चौधरी को ट्विटर पर खुद अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं और मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है।

 

मीडिया ने बताया, एंटी मुस्लिम राजनीति की हार

पाकिस्तानी मीडिया में भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को प्रमुखता से जगह मिली। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन में "आप ने चुनाव में किया स्वीप, दिल्ली ने मोदी के मुस्लिम विरोधी पॉलिटिक्स को रिजेक्ट किया" जैसे शीर्षक से खबर छपी हैं। पाकिस्तान के एक अन्य अखबार डेली टाइम्स ने शीर्षक दिया- मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के हार को किया स्वीकार 

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने भी दिल्ली चुनाव को लेकर प्रमुखता से खबर छापी है। जियो न्यूज ने शीर्षक दिया- 'मोदी के एंटी पाकिस्तान एजेंडे की बीजेपी को चुकानी पड़ी भारी कीमत'।