सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस संक्रमण से अब उभर चुके हैं। वे रविवार को पहली बार अस्पताल से लौटकर जनता के सामने आए। इस दौरान उन्होंने लोगों को धन्यवाद किया और कहा कि वे अब काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस संक्रमण से अब उभर चुके हैं। वे रविवार को पहली बार अस्पताल से लौटकर जनता के सामने आए। इस दौरान उन्होंने लोगों को धन्यवाद किया और कहा कि वे अब काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें 3 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की बालकनी में खड़े होकर समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मास्क पहन रखा था। उन्होंने कहा, मैं आपकी प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। ट्रम्प अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में जुटे हैं।
'हम चाइना वायरस को हराने जा रहे हैं'
ट्रम्प ने कहा, हम इस चाइना वायरस को हराने जा रहे हैं। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे उन्हें वोट दें। ट्रम्प ने कोरोना काल के अपने अनुभवों को साझा किया। ट्रम्प ने कहा कि उनका दोबारा टेस्ट किया गया था। आगे भी टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस लेने में उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी और वे कमजोर भी मजसूस कर रहे थे।
15 अक्टूबर की प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई रद्द
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द हो गई। कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने राष्ट्रपति ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच होने वाली वर्चुअल डिबेट को रद्द करने का फैसला किया है। अब 22 अक्टूबर को तीसरी डिबेट होनी है। अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव होना है।
कोरोना वायरस का यहां ऐसे हो रहा इलाज, देखें वीडियो
"