अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला के मादुरो को तत्काल देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया, जिसे मादुरो ने अस्वीकार कर दिया। बातचीत बीच में रुक गई। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द सैन्य ऑपरेशन की चेतावनी दी है।

US-Venezuela Tension: अमेरिका-वेनेजुएला के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। मियामी हेराल्ड के मुताबिक, ये टेंशन उस वक्त चरम पर पहुंच गई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो को फोन कर कुछ ऐसी बात कह दी, जिससे दोनों देशों में टकराव के हालात बन गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आखिर क्या कहा?

मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन कॉल के दौरान ट्रंप ने वेनेज़ुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो को अल्टीमेटम देते हुए कहा, “आप खुद को और अपने सबसे करीबी लोगों को बचा सकते हैं, लेकिन आपको तत्काल देश छोड़ना होगा।” खबर है कि अमेरिका ने मादुरो के अलावा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस और बेटे को फौरन देश छोड़ने पर सेफ पैसेज ऑफर किया है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर उनके कई टॉप सहयोगियों को भी दिया गया है।

वेनेजुएला ने ट्रंप को दिया क्या जवाब?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनेजुएला ने ट्रंप के इस ऑफर और शर्तों को मानने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे यह बातचीत बीच में ही रुक गई है। मियामी हेराल्ड के मुताबिक, 16 नवंबर के हफ्ते के आखिर में हुई यह बातचीत उस वक्त रुक गई, जब मादुरो ने ट्रंप से दो गारंटी मांगी। इनमें पहली, अपने और अपने सर्कल के सीनियर सदस्यों के लिए ग्लोबल माफी और दूसरी वेनेज़ुएला की सेना की कमान अपने पास रखने का अधिकार, जिसके बाद वो वहां फ्री इलेक्शन होने देंगे। हालांकि, वॉशिंगटन ने दोनों प्रपोजल खारिज कर दिए और इसके बजाय मादुरो से तुरंत पद छोड़ने की मांग की।

Scroll to load tweet…

अमेरिकी जल्द कर सकता है वेनेजुएला पर हमला

बातचीत बीच में ही रुक जाने के बाद ट्रंप ने वेनेज़ुएला पर तेजी से दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी बीच ट्रंप ने X पर कहा, सभी एयरलाइंस, पायलट, ड्रग डीलर और ह्यूमन ट्रैफिकर्स से निवेदन है कि वेनेज़ुएला के ऊपर और आसपास के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि US मिलिट्री ऑपरेशन जल्द शुरू हो सकता है। वहीं, वेनेज़ुएला ने जवाबी एक्शन लेते हुए कई विदेशी कैरियर्स के ऑपरेटिंग राइट्स कैंसिल कर दिए। साथ ही अमेरिका पर “कॉलोनियल अटैक” का आरोप लगाया। बता दें कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर ड्रग संकट को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है पिछले साल उसकी वजह से 1 लाख अमेरिकी मारे गए हैं।