सार

 डिबेट से ठीक पहले बाइडन को ट्रंप के खिलाफ एक बेहतरीन हथियार मिल गया है। न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पिछले 15 साल में से 10 साल डोनाल्ड ट्रंप ने कोई टैक्स नहीं दिया है, जबकि वह रियल एस्टेट के एक दिग्गज और सफल कारोबारी रहे हैं।

वाशिंगटन. डिबेट से ठीक पहले बाइडन को ट्रंप के खिलाफ एक बेहतरीन हथियार मिल गया है। न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पिछले 15 साल में से 10 साल डोनाल्ड ट्रंप ने कोई टैक्स नहीं दिया है, जबकि वह रियल एस्टेट के एक दिग्गज और सफल कारोबारी रहे हैं। ट्रंप ने साल 2016 और 2017 में दोनों साल सिर्फ 750 डॉलर का टैक्स चुकाया। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे फर्जी खबर बताते हुए खारिज कर दिया है लेकिन डिबेट में इससे जुड़े सवालों को टालना ट्रंप के लिए आसान नहीं होगा।

साल 2016 में अमेरिका में पिछले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बहस के दौरान डेमाक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी ट्रंप पर टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि ट्रंप इसी वजह से टैक्स को लेकर अपने आंकड़े जारी नहीं करते, क्योंकि उन्होंने एक डॉलर का भी फेडरल टैक्स नहीं दिया है। 

90 मिनट की होगी डिबेट
ये डिबेट बिना किसी कॉमर्शियल ब्रेक के कुल 90 मिनट की होगी। हर मुद्दे पर चर्चा के लिए 15 मिनट की अवधि निर्धारित की गई है। ट्रंप और बाइडन को हर सवाल का जवाब देने के लिए 2 मिनट का वक्त दिया जाएगा।

इस बार की डिबेट होगी बिल्कुल अलग, नहीं होगा हैंडशेक
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इस बार की डिबेट बेहद अलग होगी। क्लीवलैंड में होने वाली डिबेट में ना तो ट्रंप और बाइडन हाथ मिलाएंगे और ना ही पहले की तरह ऑडियंस होगी। इस बार की डिबेट में सिर्फ 70 लोग ऑडियंस में रहेंगे और इवेंट में शामिल होने वाले हर शख्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।