सार
तुर्की के इब्राहिम कलिन ने ट्विटर पर कहा कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रखेगा और इसे फिर से किसी भी रूप में पनपने नहीं देगा।
अंकारा (तुर्की): तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश इस्लामिक स्टेट (IS) समूह को किसी भी रूप में दोबारा पनपने नहीं देगा। प्रवक्ता की यह टिप्पणी इस अंदेशे के बीच आई है जब सीरिया में कुर्दिश मिलिशिया के खिलाफ अभियान से जिहादियों को मजबूती मिल सकती है। इब्राहिम कलिन ने ट्विटर पर कहा कि तुर्की इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा और इसे किसी भी रूप में फिर से पनपने नहीं देगा।
अमेरिकी बलों के हटने से सुरक्षा व्यवस्था पर हुआ असर
अमेरिकी बलों ने तुर्की-सीरिया सीमा से हटना शुरू कर दिया है। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि वह सीरिया में कुर्दिश मिलिशिया के खिलाफ तुर्की के अभियान के रास्ते में नहीं आएगा। कुर्दिश के नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) ने कहा कि अमेरिकी बलों के वापस जाने से सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होगी जिससे आईएस को शिकस्त देने की कामयाब कोशिशों पर असर पड़ेगा। अंकारा ने कहा कि उसने उत्तरी सीरिया में ‘सुरक्षित जोन’ की योजना बनाई है, जहां 20 लाख सीरियाई शरणार्थी वापस आ सकते हैं।
कलिन ने कहा कि ‘सुरक्षित जोन’ दो काम करेंगे। एक तो वे आतंकवादी तत्वों का खात्मा करके तुर्की की सरहदों को सुरक्षित करेंगे। दूसरे, शरणार्थी अपने घरों में वापस आ सकेंगे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)