सार

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास एक विस्फोट हुआ है, इस विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई है।वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
 

काबुल : अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (taliban) के कब्जे के बाद से देश में अशांति का माहौल है, आये दिन यहां पर विस्फोट (blast) होते रहते हैं। इसी बीच काबुल (kabul) के पास एक विस्फोट हुआ है, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है,जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए है। इस बात की जानकारी रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से दी है।  

स्पूतनिक ने सूत्रों को हवाला देते हुए कहा कि काबुल के बगराम जिले में तालिबान से संबंधित एक कार में विस्फोट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार लगभग 12:00 बजे हुआ है। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई आम नागरिक घायल हो गए हैं। 

10 जनवरी को विस्फोट में नौ बच्चों की मौत
इससे पहले 10 जनवरी को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा के पास एक विस्फोट हुआ था।जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे। विस्फोट उस समय हुआ था, जब पूर्वी नागरहार प्रांत के लालोपर जिले में खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाली एक गाड़ी एक बिना फटे पुराने मोर्टार के गोले से टकरा गई थी। 

एक हफ्ते में मारे गए 38 लोग
 रिपोर्टों में कहा गया है कि पिछले सप्ताह के दौरान अफगानिस्तान के काबुल, हेरात, फरयाब, लगमन और नंगरहार प्रांतों में अलग-अलग घटनाओं में 38 लोग मारे गए, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें- तालिबान की क्रूरता फिर आई सामने, अफगान म्यूजिशियन के सामने ही जला दिया उसका वाद्ययंत्र
Iran nuclear deal : चीन की चेतावनी- अपनी गलती सुधारे अमेरिका, ईरान परमाणु समझौते में फिर से हो शामिल
अमेरिका के टेक्सास में हथियारबंद शख्स ने 4 लोगों को बनाया बंधक, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग