सार

UAE में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए नई लाइसेंसिंग प्रक्रिया जल्द लागू होगी। एक ही लाइसेंस से सरकारी और निजी, दोनों जगह प्रैक्टिस कर सकेंगे। इससे समय की बचत और परेशानियों से निजात मिलेगी।

UAE new rules for Medical Professionals: संयुक्त अरब अमीरात में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए नई लाइसेंसिंग प्रॉसेस को जल्द लागू किया जाएगा। अब उनको बार-बार लाइसेंस लेने की असुविधा से निजात मिल सकेगा। नए नियम के अनुसार, मेडिकल प्रोफेशनल्स अब पब्लिक और प्राइवेट देानों जगह प्रैक्टिस कर सकेंगे। स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (MoHAP) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को लाइसेंस जारी करने के लिए एक इंटीग्रेटेड नेशनल प्लेटफ़ॉर्म शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह नई लाइसेंसिंग सिस्टम मेडिकल प्रोफेशनल्स को पूरे देश में सार्वजनिक और निजी दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं में अभ्यास करने की अनुमति देगी। हालांकि, इसको लागू करने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।

एक ही लाइसेंस से देश में कहीं भी प्रैक्टिस

स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (MoHAP) में लाइसेंसिंग और प्रत्यायन विभाग के कार्यवाहक निदेशक अल्ला मंसूर याह्या ने बताया कि यह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक राष्ट्रीय परियोजना है जो पूरे UAE में स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रयासों को एक प्लेटफार्म पर लाएगा। वर्तमान में प्रत्येक संस्था अपनी आवश्यकताओं के आधार पर स्वास्थ्य पेशेवरों को लाइसेंस देती है। नई प्रणाली के साथ यह सिस्टमेटिक हो जाएगा। इससे एक ही लाइसेंस से देश में कहीं भी प्रैक्टिस हो सकेगा और दोहराव भी नहीं होगा।

याह्या ने कहा कि इंटीग्रेटेड प्लेटफ़ॉर्म, पूरे प्रॉसेस को सिस्टमेटिक करेगा जिससे मेडिकल प्रोफेशनल्स को लाइसेंस लेने के लिए समय की बचत तो होगी ही उनको तमाम दिक्कतों से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा: यह पेशेवरों को UAE में सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में आसानी से प्रैक्टिस करने, बिना किसी परेशानी के बदलाव की सुविधा प्रदान करने और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एफिशिएंसी में सुधार करने की अनुमति देगा।

किसको किसको इससे मिलेगी राहत

यूएई में नई लाइसेंसिंग प्रॉसेस या प्लेटफार्म से हॉस्पिटल मालिकों, डॉक्टर्स, नर्स, फार्मासिस्ट, संबद्ध मेडिकल प्रोफेशनल्स या टेक्निकल एम्प्लाइस को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

ChatGPT ने कर दिया एक ब्लंडर, मच गया अमेरिका में बवाल