सार
मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की मुख्य कार्यकारी जून राइन ने कहा कि हमने 12-15 साल के बच्चों पर फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल रिव्यू किया।
लंदन। यूके में फाइजर कंपनी को 12 से 15 साल के किशोरों को वैक्सीन देने की अनुमति मिल गई है। ब्रिटेन मेडिसिन रेगुलेटरर्स ने कहा कि फाजइर और बायोएनटेक (BioNtech) द्वारा कोविड-19 के लिए बनाई गई वैक्सीन को यहां 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों को लगाया जा सकेगा।
ट्रायल और रिव्यू के बाद दी गई मंजूरी
मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की मुख्य कार्यकारी जून राइन ने कहा कि हमने 12-15 साल के बच्चों पर फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल रिव्यू किया। डेटा रिव्यू में इस उम्रवर्ग के बच्चों पर यह सेफ और प्रभावी रहा। वैक्सीन के बेहतर प्रभाव किसी प्रकार के रिस्क से अधिक है।