Russia Missile Attack On Kyiv: 27 दिसंबर की सुबह रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ज़बरदस्त मिसाइल हमला किया। एयर डिफेंस सक्रिय रहा, धमाकों से शहर दहला। ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया गया, हालांकि बड़े नुकसान या हताहत की पुष्टि नहीं हुई।
Russia Ukraine War Latest News: 27 दिसंबर की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव अचानक तेज धमाकों से दहल उठी। लोग गहरी नींद में थे, तभी आसमान में जोरदार आवाजें गूंजने लगीं। कुछ ही मिनटों में सायरन बजने लगे और अधिकारियों ने लोगों से तुरंत शेल्टर में जाने की अपील की। यह हमला रूस की ओर से किया गया एक बड़ा मिसाइल अटैक बताया जा रहा है, जिसमें बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर साफ शब्दों में लिखा- “राजधानी में धमाके हो रहे हैं। एयर डिफेंस फोर्स काम कर रही हैं। सभी लोग सुरक्षित जगहों पर रहें।”
अचानक कीव पर हमला क्यों किया गया?
सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि रूस ने कीव पर यह हमला अचानक क्यों किया? बताया जा रहा है कि यह हमला ऐसे समय हुआ, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने संकेत दिए थे कि अगर रूस 60 दिन के युद्धविराम पर सहमत होता है, तो वह ट्रम्प की शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने को तैयार हैं। ऐसे में इस हमले को शांति वार्ता से पहले दबाव बनाने की रणनीति माना जा रहा है।

किस तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ?
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने इस हमले में बेहद खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया।
- MiG-31K जेट से दागी गईं किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलें
- काला सागर से छोड़ी गईं कैलिबर क्रूज़ मिसाइलें
- साथ ही इस्कंदर मिसाइल अटैक भी किए गए
- इन हमलों का निशाना सिर्फ कीव ही नहीं, बल्कि खार्किव और पोल्टावा जैसे शहर भी बताए जा रहे हैं।
एयर डिफेंस कितना सफल रहा?
हमले के तुरंत बाद यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय हो गया। चश्मदीदों ने आसमान में तेज रोशनी और धमाकों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। कई लोगों ने अपने घरों के दालान और बेसमेंट में शरण ली। हालांकि एयर डिफेंस की वजह से बड़ा नुकसान टल गया, और फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर को कितना नुकसान हुआ?
इस हमले में रूस ने ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया। कीव के पास ब्रोवरी इलाके में बिजली गुल हो गई। हालांकि पूरे शहर में ब्लैकआउट जैसी स्थिति नहीं बनी, लेकिन कई इलाकों में अस्थायी बिजली कटौती की खबरें आईं।

आगे क्या और बड़े हमले की आशंका है?
यूक्रेन की वायु सेना ने पूरे देश में हवाई अलर्ट जारी कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में हालात और तनावपूर्ण हो सकते हैं, खासकर तब जब अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच शांति को लेकर बातचीत की कोशिशें चल रही हैं। 27 दिसंबर का यह मिसाइल हमला एक बार फिर दिखाता है कि यूक्रेन-रूस युद्ध अभी खत्म होने से बहुत दूर है। कीव के लोग सुरक्षित हैं, लेकिन डर और अनिश्चितता अब भी शहर की फिज़ा में तैर रही है।


