सार

यूवीए ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने गोलीबारी की घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस के जवानों ने कैंपस को चारों ओर से घेर लिया। कैंपस के मुख्य गेट को बंद करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

Firing at University of Virginia: फ्री आर्म्स अमेरिका में मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। एक बार फिर अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में अंधाधुंध फॉयरिंग से कई जानें चली गई है। गोलीबारी एक विश्वविद्यालय कैंपस में हुई है। गोलीबारी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कैंपस में घेराबंदी करने के साथ ही संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। कैंपस को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है। 

वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में हुई घटना

चार्लोट्सविले के वर्जीनिया विश्वविद्यालय में एक संदिग्ध ने कैंपस में फायरिंग कर तीन लोगों की जान ले ली। इस फायरिंग में दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। यूवीए ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने गोलीबारी की घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस के जवानों ने कैंपस को चारों ओर से घेर लिया। कैंपस के मुख्य गेट को बंद करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

विवि के स्टूडेंट पर फायरिंग का संदेह

यूवीए के अध्यक्ष जिम रयान ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक छात्र क्रिस्टोफर डर्नेल जोन्स जूनियर पर परिसर में शूटिंग करने का संदेह है। उन्होंने बताया कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना के बाद कैंपस में फैले दहशत को देखते हुए क्लासेस को रद्द कर दिया गया है। काफी संख्या में स्टूडेंट्स व टीचर्स इस घटना के बाद मेंटल ट्रामा में हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स की काउंसलिंग कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

इडाहो के एक विवि में भी चार हत्याएं, शव मिले

इसके पहले अमेरिका के इडाहो स्टेट में एक यूनिवर्सिटी कैंपस में चार स्टूडेंट्स के शव मिले हैं। सोमवार को हुई इस घटना में पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। यूनिवर्सिटी ऑफ इडाहो में हुई इस घटना की जानकारी के बाद कैंपस को खाली करा दिया गया। हालांकि, पुलिस अभी इन हत्याओं के पीछे की वजह जानने में असफल रही है। 

यह भी पढ़ें:

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

एक सैल्यूट तो बनता इन बच्चों के लिए...मौत के बाद कई परिवारों की झोली खुशियों से भर दी, एक तो महज 18 महीने की

पंजाब में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक, Gun संस्कृति को बढ़ावा दे रहे गाने भी बैन, AAP सरकार के 5 बड़े आदेश...

बाबा रामदेव की पतंजलि की 5 दवाओं पर लगी रोक हटी, उत्तराखंड ड्रग अथॉरिटी ने कहा-गलती से लगा दी थी बैन...