रेसलमेनिया 40 की दूसरी रात की शुरुआत बेहद रोमांचकारी रहा। इस दौरान WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के मैच के वक्त कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद ही किसी wwe प्रेमी को अंदाजा होगा।

रेसलमेनिया 40। रेसलमेनिया 40 की दूसरी रात की शुरुआत बेहद रोमांचकारी रहा। इस दौरान WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के मैच के वक्त कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद ही किसी wwe प्रेमी को अंदाजा होगा। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप खिताब के लिए लोगन पॉल, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेन्स के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही थी। इसी दौरान लोकप्रिय ट्विच स्ट्रीमर और यूट्यूबर आईशोस्पीड ने बीच मैच में एंट्री ली। 

आईशोस्पीड ने उस वक्त मैच में एंट्री ली, जब रैंडी ऑर्टन लोगन पॉल को हराने वाले थे। लेकिन आईशोस्पीड नीले रंग की प्राइम बोतल शेप में बने कॉस्ट्यूम पहनकर मैच में आ धमके और अपने दोस्त लोगन पॉल को बचा लिया। इसकी वजह से रैंडी ऑर्टन नाराज हो गए और आईशोस्पीड को किक मारी। किक मारने के बाद आईशोस्पीड को RKO मूव दे मारा। इसके बाद आईशोस्पीड नॉक आउट हो गए।

Scroll to load tweet…

आईशोस्पीड ने दिया WWE फैन्स को मैसेज

आईशोस्पीड ने लोगों को यह बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया कि फिलाडेल्फिया में रेसलमेनिया 40 में द वाइपर से हुई मारपीट के बाद वह कैसा महसूस कर रहे थे। हालांकि, आईशोस्पीड का नॉकआउट होना बेकार नहीं गया। क्योंकि लोगान पॉल अपना WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल वापस पाने में कामयाब रहे। इस दौरान वो गले में पट्टी बांधे हुए नजर आए और उनके साथ लोगान पॉल भी साथ में खड़े थे। उन्होंने बताया कि WWE फेक नहीं होता है।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें: मोज़ाम्बिक में नाव पलटने से बड़ा हादसा, समुद्र की गहराइयों में समा गई 90 जिंदगियां