सार
अमेरिका में फिर से 4 सालों बाद जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की यादें ताजा हो गईं। बता दें कि US के ओहियो में 53 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति फ्रैंक टायसन की मौत दम घुटने की वजह से हो गई।
US में अश्वेत व्यक्ति की मौत। अमेरिका में फिर से 4 सालों बाद जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की यादें ताजा हो गईं। बता दें कि US के ओहियो में 53 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति फ्रैंक टायसन की मौत दम घुटने की वजह से हो गई। उसे पुलिस हिरासत में लेने आई थी। उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने पीड़ित व्यक्ति को हथकड़ी लगाने के क्रम में गर्दन को पैर से दबा दिया। हालांकि, टायसन कहराते हुए कह रहा था कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। आपने पैर को गर्दन पर रख दिया है। इसके बावजूद पुलिस लगभग 5 मिनट तक अश्वेत व्यक्ति को उसी हालत में हथकड़ी लगाना चालू रखती है। इससे घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है।
ओहियो पुलिस विभाग ने बॉडी-कैमरा फुटेज जारी किया है। फुटेज में कुछ पुलिसकर्मी को एक कार के पास आते हुए दिखाया गया है जो एक बिजली के खंभे से टकरा गई थी। इसके बाद गश्ती दल के पुलिसकर्मी टायसन को पकड़ने के लिए एक कैफे के अंदर जाती है। जैसे ही पुलिस उसका हाथ पकड़ने की कोशिश करती है तो वो चिल्लाता है कि वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों ने टायसन को जमीन पर गिरा दिया और उसे हथकड़ी लगा दी। एक पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर उसकी गर्दन के पास घुटना रखे हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा शख्स
पीड़ित व्यक्ति टायसन के बार-बार कहने पर भी पुलिस उसकी एक भी नहीं सुनती है। वो कहता रहा मैं सांस नहीं ले सकता। इसके बावजूद पुलिस कहती है कि शांत हो जाओ,तुम ठीक हो। इसके कुछ देर बाद टायसन हलचल करना बंद कर देता है।इसके बाद अधिकारी टायसन की जांच करते हैं। वीडियो में अधिकारियों को उसकी हथकड़ी खोलते और सीपीआर देते हुए दिखाया गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार टायसन घटना में शामिल कैंटन पुलिस विभाग के अधिकारियों की पहचान ब्यू शोएनेगे और कैमडेन बर्च के रूप में की गई। टायसन की क्लीवलैंड के एक स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: भारत ने फ्रांस के साथ मिलकर तैयार किया प्लान, भगोड़े विजय माल्या को इस तरह से लाया जाएगा इंडिया, जानें पूरी बात