सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Biden) को स्किन कैंसर हो गया था। चेस्ट पर हुए घाव का इलाज पिछले दिनों किया गया था। घाव से लिए गए सैंपल की जांच में पता चला कि राष्ट्रपति को बेसल सेल कार्सिनोमा नाम का स्किन कैंसर हो गया था।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को स्किन कैंसर हो गया था। इलाज के बाद वह ठीक हो गए हैं। डॉक्टर के अनुसार अब और इलाज की जरूरत नहीं है। फरवरी में उनके चेस्ट के स्किन पर हुए घाव को हटा दिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि वह घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था। यह स्किन कैंसर का सामान्य रूप है।

व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ'कॉनर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डॉक्टर केविन ने कहा कि कैंसर वाले सभी उत्तकों को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। राष्ट्रपति का घाव ठीक हो गया है। उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है। यह देखा जाएगा कि राष्ट्रपति को स्किन संबंधी कोई और परेशानी तो नहीं हो रही है।

बाइडेन को डॉक्टरों ने बताया था फिट

दरअसल पिछले महीने 80 साल के बाइडेन को स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टरों ने स्वस्थ्य और काम करने के लिए फिट बताया था। डॉक्टरों ने उस समय कहा था कि राष्ट्रपति की छाती से एक छोटा घाव निकाल दिया गया है। घाव के सैंपल को बायोप्सी के लिए भेजा गया था। डॉक्टर केविन ने कहा कि बेसल सेल कार्सिनोमा में घाव नहीं फैलता है।

2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं बाइडेन

गौरतलब है कि बाइडेन 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। उनके स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी की जा रही है। उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने कहा है कि बाइडेन चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। हालांकि राष्ट्रपति ने अभी इस संबंध में औपचारिक घोषणा नहीं की है। बाइडेन पहसे से ही अमेरिका के सबसे वृद्ध राष्ट्रपति हैं। उनकी पार्टी डेमोक्रेट्स में बहस चल रही है कि बाइडेन को 2024 में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होना चाहिए या नहीं।

यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा: निराधार प्रचार करने की बजाय अपने देशवासियों के काम में उर्जा खर्च करे पाकिस्तान

फरवरी में हुई थी बाइडेन के स्वास्थ्य की जांच

राष्ट्रपति बनने के बाद से ही बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जनवरी 2021 में कार्यभार संभालने के बाद फरवरी 2023 में दूसरी बार उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी। वाशिंगटन के उपनगर मैरीलैंड के बेथेस्डा में स्थित वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में तीन घंटे तक बाइडेन के स्वास्थ्य की जांच की गई थी।

यह भी पढ़ें- पहले विदेशी एजेंट हमें निशाना बनाते हैं, फिर अपनों ने परदेस में हमको निशाना बनाया...हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी के कैंब्रिज में आरोपों पर जवाब