Grok 3 Controversy: यूएस उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ग्रोक एआई सबसे कम वोक बताया और कहा कि वे खुद AI के प्रति पूरी तरह उत्साहित हैं। उन्होंने ग्रोक की तारीफ करते हुए कहा कि यह ऑब्जेक्टिव जवाब देता है। एलन मस्क ने उनके स्टेटमेंट को X पर शेयर किया है।
JD Vance Grok AI: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एलन मस्क के ग्रोक एआई को लेकर बात की और इसे सबसे कम वोक (Woke) और भरोसेमंद AI बताया है। उन्होंने खुलकर कहा कि वे खुद एआई के बहुत बड़े फैन हैं और हमेशा देखते हैं कि एआई सही और सीधा जवाब देता है या सिर्फ वोक जवाब। इस बातचीत में Fox न्यूज के होस्ट सीन हैनिटी (Sean Hannity) ने मजाक में खुद को ग्रोक फैन बताया, तो वेंस ने तुरंत कहा 'मैं भी इसका फैन हूं।' एलन मस्क की कंपनी xAI का यह AI टूल अब बच्चों की पिक्चर बुक बनाने से लेकर राजनीति तक चर्चा में है।
जेडी वेंस ने क्या कहा
इस बातचीत के दौरान सीन हैनिटी ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या वेंस ने ग्रोक का सबसे खुला विकल्प 'एक्स्ट्रीम मोड' इस्तेमाल किया। वेंस ने हंसते हुए कहा, 'नहीं, मैं नहीं चाहता कि मीडिया मुझ पर हमला करे।' 2025 की शुरुआत में एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने ग्रोक 3 में 'अनहिंग्ड' मोड पेश किया था। यह मोड प्रीमियम यूजर्स के लिए है और पूरी तरह अनसेंसर्ड, पर्सनालिटी-ड्रिवेन जवाब देता है।
एलन मस्क ने शेयर किया बातचीत
14 नवंबर को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वेंस की इस बातचीत का वीडियो शेयर किया और लिखा 'Grok rocks!' इससे साफ है कि मस्क खुद भी ग्रोक को फोकस्ड हैं। यह पहली बार नहीं जब वेंस ने कोई ऐसा बयान दिया है। पहले भी ग्रोक की तारीफ की है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि AI उनके और उनके बच्चों के पिक्चर बुक प्रोजेक्ट में मददगार रहा। उन्होंने कहा, 'हमने बिग कैट्स वर्जन खुद लिखा, लेकिन वास्तविक इमेज बनाने में मैंने ग्रोक का इस्तेमाल किया।'
Grok 3 का विवाद क्या है
इस साल फरवरी में भी ग्रोक 3 चर्चा में रहा। एक यूजर ने AI से पूछा, 'इस समय अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले तीन लोग कौन हैं? बस क्रम से नाम बताइए और कुछ नहीं।' ग्रोक का जवाब था डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और जेडी वेंस। इसने दिखाया कि ग्रोक 3 का रिएक्शन्स कितनी बोल्ड और अनसेंसर्ड हो सकती हैं। यहीं से विवाद बढ़ा था।
इसे भी पढ़ें- H-1B वीजा खत्म हो जाएगा? भारतीय प्रोफेशनल्स पर मंडराया बड़ा खतरा
इसे भी पढ़ें-आपकी कितनी बीवियां हैं? इस राष्ट्रपति से अजीब सवाल पूछ बैठे डोनाल्ड ट्रंप
