सार
एनएएम की अध्यक्षता करने वाला देश हर तीन साल में बदला जाता है। वेनेजुएला के मार्गरिटा द्वीप में 2016 में राष्ट्र एवं सरकार प्रमुखों के 17वें शिखर सम्मेलन के आयोजन के बाद से, आंदोलन की अध्यक्षता मादुरो ने की है।
बाकू. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से यहां गुट निरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर वार्ता से अलग कई मुद्दों पर शनिवार को चर्चा की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि नायडू ने एनएएम की सफलतापूर्वक अध्यक्षता करने के लिए वेनेजुएला को बधाई दी।
एनएएम की अध्यक्षता करने वाला देश हर तीन साल में बदला जाता है। वेनेजुएला के मार्गरिटा द्वीप में 2016 में राष्ट्र एवं सरकार प्रमुखों के 17वें शिखर सम्मेलन के आयोजन के बाद से, आंदोलन की अध्यक्षता मादुरो ने की है। ट्वीट में बताया गया कि उपराष्ट्रपति ने बाकू में एनएएम शिखर वार्ता से इतर मादुरो से मुलाकात की।
इसमें बताया गया कि दोनों ने, “परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और दुनिया भर के देशों के साथ रचनात्मक विकास साझेदारी कर दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ाने की जरूरत पर विमर्श किया।” नायडू एनएएम शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)