सार
Chicago Midway International Airport: अमेरिका के शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से टल गया। साउथवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग करने जा रहा था। विमान रनवे पर उतरने ही वाला था तभी पायलट ने देखा कि एक विमान रनवे पर आ रहा है। लैंडिंग होती तो दोनों विमान टकरा जाते, जिससे भीषण हादसा होता।
पायलट ने तुरंत लैंडिंग टालने का फैसला किया और विमान को हवा में ले गया। इसके चलते संभावित टक्कर टल गई। बाद में रनवे क्लियर होने के बाद साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान जमीन पर उतरा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह विमान प्राइवेट जेट से टकराने से बाल-बाल बच गया।
साउथवेस्ट एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 ने रनवे पर अन्य विमान से बचकर सुरक्षित लैंडिंग की। FAA (Federal Aviation Administration) ने बताया कि बिजनेस जेट बिना अनुमति के रनवे पर चला गया था।
यह भी पढ़ें- 44 करोड़ रुपए दो अमेरिकी नागरिकता लो, जानें क्या है डोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड कार्ड प्लान
ओमाहा से आया था साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान
साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान ओमाहा से शिकागो आया था। विमान ने रनवे 31सी पर उतरने की कोशिश की। उसी समय फ्लाइट ने चैलेंजर 350 प्राइवेट जेट को उसी रनवे से गुजरते हुए देखा। पायलट ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गो-अराउंड पैंतरेबाजी की। इस दौरान विमान ने जल्द ऊंचाई प्राप्त कर ली।
यह भी पढ़ें- क्या है Five Eyes? US ने कनाडा को दी बाहर करने की धमकी, जानें भारत से क्या नाता
FAA ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी तरह की एक घटना लॉस एंजिल्स में रनवे पर होने वाली थी। वाशिंगटन की गोंजागा यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा जेट विमान उड़ान भर रहे दूसरे विमान के करीब आ गया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के तुरंत हस्तक्षेप करने से हादसा टल गया।